जानें प्रोटीन से भरपूर ‘बेसन चीला’ बनाने की रेसिपी

सुबह का नाश्ता आपकी सेहत के लिए बहुत जरूरी है. और जितना जरूरी है इसे बिना भूले रोज लेना उतना ही जरूरी है इसमें सेहतमंद चीजों को शामिल करना. असल में कितना खाते हैं यह उतना मायने नहीं रखता, जितना कि आप क्या खाते हैं यह रखता है, और नाश्ते के बारे में तो यह नियम बहुत ही मायने रखता है. भारतीय संस्कारों में घर से खाली पेट बाहर न निकलने की बात कही जाती है, इसके पीछे कहीं न कहीं यह बात भी हो सकती है कि जब भी आप घर से बाहर निकलें तो आपके शरीर को जरूरी पोषक तत्वों की कमी से न जूझना पड़े. असल में हम सभी सुबह जल्दबाजी में नाश्ता छोड देते हैं. या नाश्ता करते हैं तो कुछ ऐसा जो फटाफट किया जा सके. इसमें पोषण का ध्यान अक्सर नहीं रखा जाता. अब सवाल यह उठता है कि  सुबह का नाश्ता कैसा हो ? तो कोशिश करें कि आप अपने सुबह को नाश्ते को पोषण से भरपूर बनाएं. इसमें प्रोटीन व खनिज शामिल करें. यह आपको दिन भी ऊर्जा से भरपूर रखेंगे. अक्सर लोग नाश्ता भूल कर दोपहर का खाना भारी कर लेते हैं जोकि गलत है. यह करना भी ठीक नहीं. तो चलिए हम आपको बताते हैं बहुत ही कम समय में बनने वाले नाश्ते की रेसिपी के बारे में. जो आप फटाफट तैयार कर सकते हैं.

जानें प्रोटीन से भरपूर 'बेसन चीला' बनाने की रेसिपी

सुबह नाश्ते में क्या बनाएं : बेसन का चीला नाश्ते के लिए अच्छा विकल्प है. बेसन का चीला एक इंडियन नमकीन पैनकेक है, जिसे हर भारतीय घर में ब्रेकफास्ट और ब्रंच के समय बनाया जाता है. चीला झटपट तैयार होता है. इसे आप पुदीने की चटनी या टमैटो कैचअप के साथ सर्व कर सकते हैं. एक तो चीला बेहद स्वादिष्ट होता है दूसरा आप इसे प्रोटीन से भरपूर भी बना सकते हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे बेसन के चीले को बना सकते हैं प्रोटीन से भरपूर.

जानें साउथ का प्रसिद्ध नाश्ता ‘वेन पोंगल’ बनाने का आसान तरीका…

कैसे बनाएं बेसन चीला को प्रोटीन से भरपूर 

बेसन चीला को प्रोटीन से भरपूर बनाने के लिए आप इसमें पालक का इस्तेमाल कर सकते हैं. पालक को बच्चों में पसंदीदा बनाने का कुछ क्रेडिट मशहूर कार्टून ‘पॉपाय दि सेलर मैन’ ने. इस कार्टून में कमजोर और पतले से पॉपाय में पालक खाते ही ताकत आती थी और वो बड़ी से बड़ी मुसीबत से लड़ जाता है. यह सच भी है… पालक में आपको सेहतमंद बनाने के कई गुण होते हैं. पालक को स्पिंशिया आलेरिसिया (Spinacia Oleracea) के नाम से भी जाना जाता है. पालक में विटामिन के, एक और सी भरपूर मात्रा में होते हैं. इसके अलावा पालक में और भी कई गुण होते हैं. जैसे पालक मैग्नेशियम, आयरन और मैग्निज से भरपूर होती है. इस पत्तेदार सब्जी को खाने से आप कई तरह के फायदे उठा सकते हैं. यह आपकी आंखों के लिए फायदेमंद है. इसके साथ ही साथ पालक तनाव कम करती है और ब्लड प्रेशर को भी नियंत्रण में रखने में मददगार है.

असल में पालक विटामिन के से भरपूर होती है. विटामिन के (Vitamin K) आपके शरीर में एक तरह के प्रोटीन को प्रमोट करता है जिसका नाम ओस्टोकैल (Osteocalc). यह आपकी हड्डियों को मजबूत करने में काम आता है. ओस्टोकैल का काम हड्डियों में कैल्शियम को रोकना का होता है. तो कुल मिलकार विटामिन के से भरपूर पालक कैल्शियम और विटामिन डी के अलावा फाइबर, पोटेशियम, मैग्नेशियम और विटामिन सी से भरपूर है, जो आपकी हड्डियों के लिए बहुत ही फायदेमंद है.

कैसे बनाएं प्रोटीन से भरपूर बेसन चीला

सामग्री –

बेसन का चीला की सामग्री
1 कप बेसन
1 कप कटी पालक
1 कप पानी
2 टी स्पून नमक
1/2 प्याज, कटा हुआ
1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
1 टी स्पून अजवाइन
1 हरी मिर्च
1/2 कप मेथी की पत्तियां, बारीक कटा हुआ
4 छोटे चम्मच (तलने के लिए) तेल

मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे के बाद उर्मिला ने दिया बड़ा बयान , पार्टी कार्यकर्ताओं पर लगाए गंभीर आरोप…

बनाने का तरीका (Method of preparation)

1. तेल को छोड़कर सारी सामग्री को मिलाकर एक बैटर तैयार कर लें. बैटर बनाते वक्त पानी थोड़ा-थोड़ा डालें.

2. इसे 15 से 20 मिनट के लिए ऐसे ही तरफ रख दें.

3. तेल गर्म करें फ्राई करने के लिए.

4. बैटर को पैन पर डालते वक्त आंच को तेज रखें, इसे फैलाएं.

LIVE TV