जानिए Tata Sky ने अपने ग्राहकों के लिए Tata Sky Binge सेवा की शुरुआत , जाने क्या हैं खासियत…

टेलीविजन दुनिया में अब टाटा स्काई कंपनी ने अपना नया ऑफर लॉन्च किया हैं। जिसमें Tata Sky Binge ने बाज़ार में ग्राहकों के लिए ऑफर पेश किया हैं। बतादें की टाटा स्काई Binge लॉन्च करने का कंपनी का मकसद अपने ग्राहकों को कम कीमत में स्मार्ट टीवी और ऑन डिमांड वीडियो देना है। जहां टाटा ने अपनी Binge सेवा के लिए अमेजन के साथ साझेदारी भी है। लेकिन ऐसे में यदि आप टाटा स्काई की Binge सेवा लेते हैं, तो आपको कंपनी की तरफ से अमेजन फायर स्टिक का Binge एडिशन मिलेगा।

 

खबरों के मुताबिक प्रमुख डीटीएच सेवा प्रदाता कंपनी टाटा स्काई ने कुछ दिन पहले ही अपने ग्राहकों के लिए Tata Sky Binge सेवा पेश की है। टाटा स्काई Binge लॉन्च करने का कंपनी का मकसद अपने ग्राहकों को कम कीमत में स्मार्ट टीवी और ऑन डिमांड वीडियो देना है।

कहीं आपकी नई कार असुरक्षित तो नहीं! इन बड़ी कंपनियों की कारें आसानी से हो रही हैक

वहीं टाटा ने अपनी Binge सेवा के लिए अमेजन के साथ साझेदारी भी है। ऐसे में यदि आप टाटा स्काई की Binge सेवा लेते हैं, तो आपको कंपनी की तरफ से अमेजन फायर स्टिक का Binge एडिशन मिलेगा। टाटा स्काई Binge हमें रिव्यू के लिए भी मिला था, आपको इसके नफा-नुकसान बताने के लिए हमनें इसका जमकर इस्तेमाल किया। आइए जानते हैं कि टाटा स्काई की Binge सेवा आपके लिए कितने काम की है, साथ ही हम बताएंगे कि क्या आपको यह सेवा खरीदनी चाहिए या नहीं?

टाटा स्काई Binge सेवा आपको 249 रुपये के मासिक शुल्क पर मिलेगी। अपने ग्राहकों को Binge सेवा के लिए कंपनी समय-समय पर मैसेज करती रहती है। इसके अलावा यदि आप डाटा स्काई Binge सेवा लेना चाहते हैं, तो आप टॉल फ्री नंबर 84609 84609 पर कॉल कर सकते हैं। इसके बाद कंपनी आपके घर पर अमेजन फायर स्टिक का Binge एडिशन डिलीवर कर देगी। खास बात यह है कि अमेजन फायर स्टिक के लिए आपको पैसे देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कंपनी यह आपको फ्री में मिल रही है, जिसकी कीमत 3,999 रुपये है। लेकिन कंपनी की शर्त यह है कि जिस दिन आप Binge सेवा का इस्तेमाल बंद कर देंगे, उसी दिन आपको डिवाइस को वापस करना पड़ेगा।

दरअसल सबसे पहले आपको बता दें कि Tata Sky Binge का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास ऐसा टीवी होना चाहिए, जिसमें एचडीएमआई पोर्ट हो। इसके अलावा आपको इंटरनेट की भी जरूरत पड़ेगी। साथ ही आपके पास टाटा स्काई डीटीएच का एक्टिव कनेक्शन होना चाहिए यानी आपका डीटीएच चालू होना चाहिए। यदि आपके पास ये चीजें हैं, तो आप टाटा स्काई की Binge सेवा का आनंद ले सकेंगे। सेटअप के लिए आपको फायर स्टिक को टीवी के एचडीएमआई पोर्ट में लगाना होगा और माइक्रो यूएसबी को पावर से कनेक्ट करना होगा। इसके बाद टीवी ऑन करने पर आपको सेटअप का विकल्प मिलेगा और आप आसानी से सेटअप कर सकेंगे। कुल मिलाकर कहें तो Tata Sky Binge का सेटअप बहुत ही आसान है

 

 

LIVE TV