जानिए सोना खरीदने पर मिल रही है पांच फीसदी की छूट , मिला रहा हैं ऑफर…

नई दिल्ली : लोगों को इस ऑफर के तहत छूट लेने के लिए कम से कम 25 हजार रुपये का सोना या फिर ज्वैलरी खरीदनी होगी। लोगों को पांच फीसदी छूट कैशबैक के तौर पर मिलेगी, जोकि अधिकतम 2500 रुपये होगी।
सोना
एसबीआई कार्ड्स ने इस ऑफर के लिए सेनको गोल्ड डायमंड, रिलायंस ज्वेल्स, जोयालुक्कास, जीआरटी ज्वैलर्स और कल्याण ज्वैलर्स जैसे नामी रिटेल चेंस के साथ टाईअप किया है।
एसबीआई कार्ड्स 25 जून तक कैशबैक की राशि को क्रेडिट कार्ड में वापस देगी। कंपनी ने कहा है कि यह कैशबैक ग्राहकों को दुकानदारों से मिलने वाली छूट के अतिरिक्त होगा।
ज्योतिष के ग्रह-नक्षत्रों की मानें तो अक्षय तृतीया के दिन को सोना खरीदने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन सोना घर पर लाने से सोने के रूप में माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु का आपके घर पर हमेशा के लिए निवास करने लगते है।
इसके अलावा सोने की तुलना सूर्य से की जाती है। अक्षय तृतीया पर सूरज देवता सबसे तेज चमकते हैं। सोना खरीदना शक्ति और ताकत का प्रतीक माना गया है। सोने को हमेशा से बहुमूल्य धातु और धन- समृद्धि का प्रतीक समझा गया है। इसलिए अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना गया है।

 

LIVE TV