जानिए ये टीम इंडिया का नया गेंदबाज भेड़िए का बड़ा शौकीन , खोला राज…

शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन खेल रहे थे नवदीप सैनी ने अपने इंटरनेशनल करियर की धमाकेदार शुरुआत की हैं. वहीं नवदीप का कहना हैं मुझ पर भारतीय टीम की कैप सौंपी गई हैं. वहीं 26 साल का यह गेंदबाज भी अन्य क्रिकेटर्स की तरह टैटू का शौकीन बड़ा हैं.

 

 

जानिए ये टीम इंडिया का नया गेंदबाज भेड़िए का बड़ा शौकीन , खोला राज...

बतादें की हरियाणा के करनाल में जन्मे सैनी ने अपने तीन में से दो विकेट लगातार गेंदों पर हासिल किए, जब उन्होंने वेस्टइंडीज की पारी के पांचवें ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर विकेट चटकाए. ये दोनों विकेट निकोलस पूरन और शिमरॉन हेटमेयर के थे, लेकिन वो हैट्रिक नहीं ले सके.

 

पुलिस को मिली बड़ी सफलता! 2 महिलाओं सहित 7 नक्सलियों को मार गिराया

सैनी ने बाएं हाथ पर वूल्फ (भेड़िया) वाले टैटू के पीछे की कहानी का भी खुलासा किया और कहा, ‘बचपन में मैं और मेरा बड़ा भाई वूल्व्स की काफी फिल्में देखते थे. इसलिए मुझे वूल्व्स पसंद हैं. साथ ही भेड़िए सर्कस में नहीं होते और ये सोचकर ही मैंने यह टैटू बनवाया था.’

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मैचों के पहले मैच का मुख्य आकर्षण रहे नवदीप ने 17 रन देकर तीन विकेट निकाले. उन्होंने कैरेबियाई टीम को 95 रनों पर रोकने में अहम भूमिका निभाई. टीम इंडिया की वेस्टइंडीज पर 4 विकेट से जीत में नवदीप मैन ऑफ द मैच रहे.

दरअसल घरेलू सर्किट में दिल्ली के लिए खेलने वाले सैनी ने कहा, ‘शुरू में मेरा आत्मविश्वास थोड़ा कम था क्योंकि मुझ पर डेब्यू करने का दबाव बना था. पहले विकेट ने इस दबाव को खत्म किया. इसके बाद जब मैंने दूसरा विकेट लिया तो मेरा आत्मविश्वास थोड़ा बढ़ा और मुझे लगा कि मैं सामान्य मैच खेल रहा था.

 

 

LIVE TV