
नई दिल्ली : अब रोजगार की तलाश में आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि आप पोस्ट ऑफिस के जरिए अपना बिजनेस खोल सकते हैं। डाक विभाग की पोस्टल फ्रेंचाइजी स्कीम के जरिए आप अपना खुद का पोस्ट ऑफिस खोल सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस के जरिए आप प्रति माह 50 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके लिए आपको क्या करना होगा।

बता दें की अगर आप गांव-कस्बों के अलावा छोटे बड़े शहरों में पोस्ट ऑफिस खोलना चाहते हैं तो ये आपके लिए कमाई का एक अच्छा साधन बन सकता है। खास बात ये है कि पोस्ट ऑफिस खोलने के लिए आपको केवल पांच हजार रुपये जमानत के तौर पर जमा करने होंगे। आइए जानते हैं इसका प्रोसेस क्या है।
दरअसल फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले फॉर्म भरकर सब्मिट करना होगा। सिलेक्शन होने पर इंडिया पोस्ट के साथ एक एमओयू साइन करना होगा। फ्रेंचाइजी लेने के लिए इंडिया पोस्ट ने मिनिमम क्वालिफिकेशन 8वीं पास तय की है। इसके साथ ही आपको बता दें कि व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। अपना पोस्ट ऑफिस खोलकर आप पोस्ट ऑफिस के कुछ प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं। इनमें डाक व रेवेन्यू टिकट, स्पीड पोस्ट की बुकिंग, रजिस्ट्री, मनी ऑर्डर, पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस, डिपार्टमेंट की तरफ से बिल, टैक्स आदि शामिल हैं।
देखा जाये तो पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी से कमाई कमीशन पर होती है। इसके लिए पोस्ट ऑफिस की तरफ से मिलने वाले प्रोडक्ट और सर्विस दी जाती है। इन सभी सर्विस पर कमीशन दिया जाता है। रजिस्टर्ड आर्टिकल्स की बुकिंग पर तीन रुपये मिलते हैं। स्पीड पोस्ट आर्टिकल्स की बुकिंग पर पांच रुपये, 100 से 200 रुपये के मनी ऑर्डर की बुकिंग पर 3.50 रुपये, 200 रुपये से ज्यादा के मनी ऑर्डर पर पांच रुपये और हर माह रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट के 1000 से ज्यादा बुकिंग पर 20 फीसदी अतिरिक्त कमीशन मिलता है। इसके अलावा पोस्टेज स्टांप, पोस्टल स्टेशनरी और मनी ऑर्डर फॉर्म की बिक्री पर आपको सेल अमाउंट की पांच फीसदी रकम मिलेगी।
लेकिन पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी से कमाई कमीशन पर होती है। इसके लिए पोस्ट ऑफिस की तरफ से मिलने वाले प्रोडक्ट और सर्विस दी जाती है। इन सभी सर्विस पर कमीशन दिया जाता है।
रजिस्टर्ड आर्टिकल्स की बुकिंग पर तीन रुपये मिलते हैं। स्पीड पोस्ट आर्टिकल्स की बुकिंग पर पांच रुपये, 100 से 200 रुपये के मनी ऑर्डर की बुकिंग पर 3.50 रुपये, 200 रुपये से ज्यादा के मनी ऑर्डर पर पांच रुपये और हर माह रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट के 1000 से ज्यादा बुकिंग पर 20 फीसदी अतिरिक्त कमीशन मिलता है। इसके अलावा पोस्टेज स्टांप, पोस्टल स्टेशनरी और मनी ऑर्डर फॉर्म की बिक्री पर आपको सेल अमाउंट की पांच फीसदी रकम मिलेगी।