जानिए नादानी में किया प्रेम लेकिन पंचायत ने करा दी बुजुर्ग से शादी , जाने मामला…

किशोरी तो कच्ची उम्र में नादानी कर बैठी लेकिन गांव में बैठी पंचायत ने उसकी जिंदगी ही बरबाद कर दी। कुछ दिनों पहले हल्द्वानी से दूसरे समुदाय के युवक के साथ घर से भागी 17 साल की इस किशोरी और उसके प्रेमी के पकड़े जाने के बाद दोनों पक्षों के लोगों को इकट्ठा करके बैठाई गई।

शादी

 

 

 

जहां इस पंचायत में पंचों ने किशोरी की उससे तीन गुना ज्यादा उम्र के शख्स से शादी करने का फरमान सुना दिया। इसके बाद मंगलवार रात नवाबगंज के एक मंदिर दोनों की शादी भी करा दी गई। लेकिन दोनों पक्षों में से किसी ने इस बेमेल शादी का विरोध नहीं किया। पुलिस को भी कोई भनक नहीं लगी।

 

Video : सीतापुर- गोंडा में दो दिवसीय मायाजाल…

 

बता दें की कस्बे के पड़ोस के ही एक गांव का एक व्यक्ति उत्तराखंड के हल्द्वानी में मजदूरी करता है। उसकी 17 वर्षीय बेटी भी हल्द्वानी में उसी के साथ रह रही थी।
वहीं ऐसा बताया जाता है कि किशोरी के गांव का ही दूसरे समुदाय का एक युवक भी हल्द्वानी में मजदूरी करता था, जिसने किसी तरह किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। शनिवार को युवक और किशोरी दोनों घर से भाग निकले।

 देखा जाये तो घरवालों ने दोनों को तलाश करना शुरू किया और रविवार को दोनों को ढूंढ लिया। इसके बाद किशोरी को साथ लेकर गांव लौट आया। किशोरी का पिता भी गांव आ गया।
जहां गांव में इस मामले ने तूल पकड़ा तो दोनों पक्षों ने पंचायत बुलाकर फैसला करने की बात कही। इस पर सोमवार को गांव के ही लोगों की पंचायत बैठी, इसमें किशोरी और आरोपी युवक के पक्ष के लोग भी बुलाए गए थे।

जहां पंचायत में काफी देर दोनों पक्षों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। आखिरकार तय हुआ कि किशोरी को वापस उसके पिता को सौंपा जाए। पंचायत ने इसके साथ उसे भगा ले जाने वाले युवक पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी डाला।

वहीं बताया जाता है कि पंचायत में ही किसी ने किशोरी की शादी गांव में ही रहने वाले एक शख्स से कराने का सुझाव दिया।

दरअसल यह व्यक्ति 50 साल से ज्यादा उम्र का बताया जाता है, लेकिन फिर भी पंचायत ने दोनों की शादी कराने का फरमान सुना दिया। न किशोरी के पिता ने विरोध किया न युवक ने। लेकिन मंगलवार की रात को ही नवाबगंज के एक मंदिर में किशोरी की पिता की उम्र के व्यक्ति के साथ जबरन शादी करा दी गई।

LIVE TV