जानिए डॉ. भीमराव आंबेडकर की याद में लांच हुई थी भीम ऐप, बेहद ख़ास हैं वजह

नई दिल्ली : देश में नोटबंदी के बाद से ही भारत सरकार कैशलेस अभियान को बढ़ावा देती आई हैं। वहीं इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘भीम ऐप’ भी लांच की थी। आज 14 अप्रैल को पूरा भारत डॉ. भीमराव आंबेडकर की 128वीं जयंती मना रहा हैं।
भीम
बता दें की भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की याद में लांच की गई भीम ऐप के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने भारतीय अर्थशास्त्र की रूपरेखा तैयार की थी, इसलिए इस ऐप का नाम उन्हीं के नाम पर रखा गया है। तकनीकी तौर पर भी इसे परिभाषित किया गया है और BHIM को ‘भारत इंटरफेस फॉर मनी’ कहा गया है।
जहां भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम) एक ऐसा ऐप है जो यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के उपयोग से आपको आसानी से लेनदेन करने की सुविधा उपलब्ध कराती है। ऐप के जरिए आप आसानी से एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में भुगतान कर सकते हैं और राशि प्राप्त कर सकते हैं।
दरअसल भीम ऐप की खास बात ये है कि ये ऐप बाजार में पहले से मौजूद अन्य ऐप से कई मायनों में अलग है। एंड्रॉयड मार्केट में इसे जबरदस्त सफलता मिली है। गूगल के प्ले स्टोर ने भीम ऐप को 4.1 रेटिंग दी है।
लेकिन इस रेटिंग के साथ यह ऐप टॉप ऐप्स में अपनी जगह बनाए हुए है। आखिर क्यों भीम ऐप दूसरे तमाम ऐप्स से अलग और खास है, ये रहीं 10 विशेषताएं। आपने अगर अब तक इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड नहीं किया है तो इसके बारे में ये खास बातें जानकर जरूर डाउनलोड करेंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=F_9CpPkq-ik
LIVE TV