जानिए चौथे चरण के चुनाव में सबसे ज्यादा आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवार…

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल को मतदान होना है. इस चरण में सबसे ज्यादा ऐसे उम्मीदवार हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। जहां इस चरण के 928 उम्मीदवारों के हलफनामों को खंगालने से सामने आया कि 23% उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है।

चुनाव

बता दें कि तीसरे चरण में 21%, दूसरे चरण में 16% और पहले चरण में 17%  उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी थी।  वहीं अब चौथे चरण में 21 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके खिलाफ महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज हैं। लेकिन चौथे चरण में कुल 943 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 928 के ब्यौरे को खंगाला गया हैं।

 

आम आदमी पार्टी ने गौतम गंभीर के खिलाफ दर्ज कराया केस, की ये बड़ी मांग

 

 

जहां चुनाव आयोग को नामांकन दाखिल करते वक्त उम्मीदवारों की ओर से सौंपे गए खुद प्रमाणित किए गए हलफनामों के मुताबिक 210 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं जहां कुल 928 उम्मीदवारों में से 158 (17%) के खिलाफ खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं।

12 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ ऐसे मामलों की जानकारी दी है जिसमें दोष सिद्ध हो चुका है। लेकिन 5 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हत्या (आईपीसी 302) के मामले हलफनामे में घोषित किए हैं। जहां 24 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या की कोशिश (आईपीसी 307) के मामले दर्ज हैं।

 

 

 

 

वहीं 4 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ अपहरण से जुड़े अपराधों (आईपीसी-364A,363,365) की जानकारी दी। जहां 16 उम्मीदवारों के खिलाफ हेट स्पीच (भड़काने वाले भाषण) के मामले दर्ज हैं।

 

 

37 संसदीय क्षेत्र रेड अलर्ट –

प्रमुख पार्टियों में से बीजेपी के 57 में से 25 (44%) के खिलाफ आपराधिक मामले हैं. इसी तरह के कांग्रेस के 57 में से 18 (32%) और बीएसपी के 54 में से 11 (20%) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसी तरह चुनावी रण में ताल ठोक रहे 345 उम्मीदवारों में से 45 (13%) के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए होने वाले मतदान में शामिल 71 संसदीय क्षेत्रों में से 37 को रेड अलर्ट क्षेत्र घोषित किया गया है। वहीं रेड अलर्ट क्षेत्र उसे कहा जाता है जहां 3 से ज्यादा उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की जानकारी दी हो।

 

 

नेशनल इलेक्शन वाच और एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने चौथे चरण के कुल 943 उम्मीदवारों में से 928 के हलफनामों का अध्ययन किया जहां रिपोर्ट बनाए जाने तक 15 उम्मीदवारों के सही तरीके से स्कैन किए गए और पूर्ण हलफनामों के उपलब्ध नहीं होने की वजह से उनका विश्लेषण नहीं किया जा सका हैं।

 

 

LIVE TV