जानिए , कांग्रेस की रैली में ‘शव ढोने वाले वाहन’ का सच क्या है?

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस की रैली वाली गाड़ी की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है। तस्वीर में कांग्रेस पार्टी की रैली वाली गाड़ी के बोनट पर शव वाहिनी लिखा दिख रहा है।

 

कांग्रेस

 

 

 

वहीं गाड़ी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर है। साथ में लिखा जन जागरण यात्रा।

 

Video : STF ने एक शूटर को घेराबंदी कर किया गिरफ्तार…

 

बता दें की ये तस्वीर एक साल पुरानी है। दरअसल ये गाड़ी मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के द्वारा की गई जन जागरण यात्रा में इस्तेमाल की गई थी।
 तस्वीर उसी जगह की जहां से कमलनाथ ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी। इस तस्वीर के साथ ही हमारे हाथ एक और तस्वीर लगी, जो ठीक उसी जगह की  है।
देखा जाये तो थोड़े से अलग कैमरा एंगल से ली गई है। इस तस्वीर में शव वाहिनी जैसा लिखा कुछ भी नहीं है। ध्यान से देखें तो दोनों तस्वीरों में गाड़ी से लेकर पीछे की सारी चीजें मिलती जुलती हैं। लेकिन असली तस्वीर में शव वाहिनी जैसा कुछ भी नहीं लिखा है।

दरअसल वायरल हो रही ये तस्वीर जहां शव वाहिनी लिखा हुआ है, वह न सिर्फ धुंधला है बल्की फोटोशॉप करते हुए गाड़ी का नाम भी बिखर गया है जिससे चोरी पकड़ी गई। कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर घूम रही तस्वीर पर्जी है। इस तस्वीर को एक साल पहले प्रकाशित किया गया था।

 

LIVE TV