जानिए कब हुई फ्रेंडशिप- डे की शुरुआत , क्या है इसकी पूरी कहानी…

अगस्त महीने के पहले रविवार को हर साल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस साल भी ये खास दिन 4 अगस्त को मनाया जाएगा। हम आप अपने दोस्तों के साथ ये दिन बड़े ही शानदार तरीके से मनाते हैं। फ्रेंडशिप डे मनाने का चलन वैसे तो पश्चिमी देशों से शुरू हुआ, लेकिन भारत में भी ये पिछले कुछ सालों से युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है।

 

बतादें की लोग इस दिन एक दूसरे को ग्रीटिंग कार्ड, सोशल मीडिया और एसएमएस के जरिए बधाइयां देते हैं। लेकिन कभी आपने सोचा है कि इस दिन की शुरुआत कब और कैसे हुई। इस दिन को फ्रेंडशिप के रूप में सबसे पहले किसने मनाया होगा।

 

जानिए इस Hepatitis Day पर जाने लिवर का ऐसे रखें खास ध्यान, न हो बीमारियों के शिकार…

जानिए आखिर कब हुई फ्रेंडशिप डे की शुरूआत-

वहीं साल 1930 को एक व्यापारी ने इस दिन की शुरूआत की। जोएस हाल नाम के इस व्यापारी ने एक दिन ऐसा रखा जिस दिन सभी दोस्त एक दूसरे के साथ मिलकर सेलीब्रेट करेंगे और आपस में कार्ड देंगे। जहां इस खास दिन को मनाने के लिए 2 अगस्त का दिन निर्धारित किया गया।यूरोप और एशिया के बहुत से देशों ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया और फ्रेंडशिप डे मनाते रहे।

एक और इतिहास सुनने में आता है कि 20 जुलाई 1958 को डॉक्टर रमन आर्टिमियो ने एक डिनर के दौरान अपने दोस्तों के साथ मित्रता दिवस मनाने का विचार दिया। ये घटना पराग्वे की है। इसके बाद विश्व में फ्रेंडशिप डे मनाने की परंपरा पर जोर दिया जाने लगा। इस दिन की शुरूआत करने से लोगों में रंग, जाति, धर्म जैसे भेदभाव से ऊपर उठने की भावना का जन्म होता है।

दरअसल वर्ल्ड फ्रेंडशिप डे को मनाने के लिए यूनाइटेड नेशन्स को 30 जुलाई का दिन रखने के लिए कहा गया। यूएन के जनरल सेक्रेटरी कोफी अन्नान ने विनी द पू को फ्रेंडशिप डे का अम्बेसडर बनाया। लेकिन इस तरह से 30 जुलाई के दिन युनाइटेड नेशन ये दिन मनाता है। लेकिन बहुत से देश जैसे भारत ने फ्रेंडशिप डे मनाने के लिए अगस्त का पहला सप्ताह चुना।

 

LIVE TV