जानिए एवेंजर्स एंडगेम ने तोड़े सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, 3 दिन में कमाइए करोड़ो रूपये…

मुंबई : मार्वल की सुपरहीरो सीरीज की आख़िरी फिल्म कही जा रही एवेंजर्स एंडगेम ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। एंडगेम ने पहले वीकेंड में 157 करोड़ से ज्यादा कमाई की है। लेकिन एंडगेम भारत में तीन दिन के अंदर हिंदी या अंग्रेजी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। एंडगेम भारत में अब तक की सबसे बड़ी ओपनर है।

 

अवेंगेर्स

 

बता दे की ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के लेटेस्ट आंकड़े साझा किए हैं. इसके मुताबिक़ एंड गेम ने शुक्रवार को 53.10 करोड़, शनिवार को 51.40 करोड़, रविवार को 52.70 करोड़ की कमाई की।

 

 

नामांकन हुआ ख़ारिज , विधानसभा के सामने नेता ने पट्रोल डालकर आत्मदाह का किया प्रयास !

 

जहां इस तरह भारत में अब तक एंड गेम की कमाई 157.20 करोड़ रुपये है. जबकि फिल्म का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 187.14 करोड़ रुपये है।और साथ ही एंडगेम पहली फिल्म है जिसने शुरुआती तीन दिन में रोजाना 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की हैं।

खबरों के मुताबिक एंडगेम ने इस सीरीज की पिछली फिल्म एवेंजर्स इंफिनिटी वार की कमाई का ओपनिंग वीकेंड रिकॉर्ड तोड़ दिया. 2018 में रिलीज हुई इंफिनिटी वार 2000 से कुछ ज्यादा स्क्रीन्स पर थी. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 94.30 करोड़ की कमाई की थी।

 

जबकि 2019 में रिलीज हुई एंडगेम ने 2845 स्क्रीन्स पर 157.20 करोड़ की कमाई की है। लेकिन एंडगेम का कलेक्शन इंफिनिटी वार के मुकाबले भारत में 66.70% ज्यादा हैं।

 

दरअसल  एंडगेम को भारत में चार भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया गया है। लेकिन एंडगेम का निर्देशन एंथनी रूसो और जो रूसो ने मिलकर किया हैं।

 

 

LIVE TV