जानिए ई-कॉमर्स के जरिए मुकेश अंबानी ऐसे मचाएंगे धमाल, 50 लाख किराना दुकानों को करेंगे डिजिटल…

नई दिल्ली : ई-कॉमर्स सेक्टर में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल जल्द ही बड़ा धमाल मचाने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपने इस वेंचर से देश भर के पचास लाख से ज्यादा किराना कारोबारियों को अपने से जोड़ने के लिए एक प्लान तैयार किया है। लेकिन यह धमाल ऐसा ही होगा जैसे रिलांयस ने जियो को लांच करने के बाद टेलीकॉम सेक्टर में किया था।

मुकेश अंबानी

बता दें की देश में रिटेल सेक्टर फिलहाल सात सौ अरब डॉलर का बाजार है। इस बाजार में फिलहाल 10 फीसदी हिस्सेदारी संगठित क्षेत्र और बाकी की हिस्सेदारी असंगठित क्षेत्र की है।
जहां मुकेश अंबानी की नजर इसी बची हुई नब्बे फीसदी पर है। इस पर छोटे किराना व्यापारियों का हिस्सा सबसे ज्यादा है। ऐसे में कंपनी का पूरा फोकस अब इन किराना व्यापारियों पर है, जिनके जरिए रिलायंस अपने उत्पाद बेचेगी।
वहीं किराना स्टोर्स को रिलायंस सस्ते दामों पर प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन उपलब्ध कराएगी। यह मशीन जहां अन्य कंपनियां जहां 50 हजार रुपये में दे रही हैं, वहीं रिलांयस इसे केवल 3500 रुपये में देगी। असंगठित क्षेत्र में ज्यादातर मोहल्लों में स्थित किराना दुकानों की हिस्सेदारी है। ये किराना स्टोर अपनी प्रौद्योगिकी को उन्नत बनाना चाह रहे हैं जिससे डिजिटलीकरण में गति आ रही है।

जहां यह आधुनिक व्यापार एवं ई-वाणिज्य की बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण है। जीएसटी क्रियान्वयन ने भी उत्प्रेरक का काम किया है जिससे आधुनिकीकरण का दबाव बढ़ा है।

खबरों के मुताबिक रिलायंस इस नई कंपनी के लांच होने के तीन साल बाद यानी 2022 तक ई-कॉमर्स मार्केट का लीडर बन जाएगी। ई-कॉमर्स वेंचर के जरिए रिलायंस मोबाइल फोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स, किराना, फल-सब्जी सहित अन्य खाने-पीने का सामान बेचेगी।
दरअसल मुकेश अंबानी का सपना इतना बड़ा है, तो चुनौतियां भी बहुत होंगी। मुकेश अंबानी के लिए सबसे बड़ी चुनौती वेयरहाउस और वेंडर्स साबित हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अंबानी को बड़े पैमाने पर वेयरहाउस खोलने होंगे ताकि सामानों की अच्छी संख्या में स्टोरेज हो सके।
लेकिन इतना ही नहीं, मुकेश अंबानी के लिए ग्राहकों तक समय पर सामान को पहुंचाना भी चुनौती हो सकती है। देशभर में रिलायंस के कारोबार का फैलाव होने के बावजूद प्रोडक्ट्स से जुड़े वेंडर्स जोड़ना भी अंबानी के लिए बड़ी चुनौती होगी।
https://www.youtube.com/watch?v=_ZE05r8n384
LIVE TV