
वर्ल्ड कप जारी है. भारत, पाकिस्तान मैच के बाद वेस्ट इंडीज़ और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया. इस मैच में वेस्ट इंडीज़ ने पहले बैटिंग करते हुए स्कोरबोर्ड पर 321 रन टांगे. 322 के टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 51 गेंदें रहते ही मैच जीत लिया, 7 विकेट से रहते. बांगलादेश की ओर से साकिब अल हसन ने नॉट आउट 124 रन बनाए. इस इनिंग्स के लिए उन्हें मैन ऑफ दी मैच का ख़िताब दिया गया.
बता दें की इस मैच में एक अजीब वाकया हुआ. हुआ ये कि वेस्ट इंडीज़ की टीम बैटिंग कर रही थी. ओवर था 49वां. बॉलिंग कर रहे थे मुस्तफिजुर रहमान. स्ट्राइक पर थे ओशन थॉमस.
महिला संगठन की कार्यकर्ता फरहत नक़वी ने यतीम खाने पहुंचकर वसीम रिजवी की पत्नी से मिलने की कोशिश की..
जहां उन्होंने इस गेंद पर जोर का बल्ला हौंका लेकिन बॉल, बल्ले के बीच कोई संपर्क ननहीं हुआ. गेंद विकेटकीपर रहीम के हाथों में गई. शॉट से चूकने के बाद थॉमस का बाद बैट विकेट्स को चूमा और गिल्लियां गिर गईं.
लेकिन इसके बाद बॉलर रहमान, विकेटकीपर रहीम और कप्तान मशरफे मुर्तजा अंपायर के पास पहुंचे. दोनों अंपायर ने कुछ सेकेंड्स बातचीत की और फिर फैसले के लिए थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया.
दरअसल इसके बाद थर्ड अंपायर का फैसला आया. रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने यह फैसला लिया कि थॉमस का बैट शॉट खेलने वक्त नहीं बल्कि शॉट खेलने के बाद लगा है. ऐसे में थॉमस को आउट नहीं दिया जा सकता है. थर्ड अंपायर ने हिट विकेट की अपील को नॉट आउट में बदल दिया.
मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब) के मुताबिक हिट विकेट होने के बाद भी इन कंडीशंस में बैट्समेन आउट नहीं दिया जा सकता-
# स्ट्राइकर अगर नियम 35.1.1.2 से 35.1.1.4 के अलावा किसी और डिलीवरी के पूरा होने के बाद हिट आउट विकेट होता है तो.
# स्ट्राइकर जब रन के लिए भाग रहा होता है तो पहले रन के बाद किसी भी रन के लिए.
# अगर स्ट्राइकर रन आउट या स्टंप आउट होने से बचने की कोशिश कर रहा हो तो.
# स्ट्राइकर जब किसी भी वक्त थ्रो से बचने की कोशिश करता है.
# बॉलर अगर डिलीवरी स्ट्राइड में आने के बाद बॉल डिलीवर न करे तो. इस मामले मेंअंपायर तुरंत कॉल लेंगे और डेड बॉल देंगे.
# अगर डिलीवरी एक नो बॉल है.