जानिए आखिर क्यों मिलिंद देवड़ा के बाद अब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा…

ज्योतिरादित्य सिंधिया. कांग्रेस के महासचिव थे. उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने ट्विटर पर अपने इस्तीफे का एलान किया राहुल गांधी कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुए पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं.

 

 

7 जुलाई को खबर आई कि मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके तुंरत बाद सिंधिया ने अपने इस्तीफे का एलान किया. उन्हें इसी साल जनवरी में कांग्रेस का महासचिव बनाया गया था. उन्हें लोकसभा चुनाव में वेस्ट यूपी की जिम्मेदारी दी गई थी.वहीं प्रियंका गांधी को यूपी के पूर्वांचल की जिम्मेदारी दी गई थी.

फिल्म ‘मलाल’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस शर्मिन सहगल ने ‘न्यूड सीन्स’ पर रखी अपनी राय

ग्वालियर के सिंधिया राजघराने के ज्योतिरादित्य सूबे में कांग्रेस के एक असरदार नेता माने जाते हैं. उनके पिता माधवराव सिंधिया भी कांग्रेस के बड़े नेताओं में थे. एक प्लेन हादसे में उनकी मृत्यु हो गई.

इससे ज्योतिरादित्य राजनीति में आ गए. सिंधिया ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में ग्रैजुएशन किया है. और स्टैनफर्ड ग्रैजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए. मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. 2002 से गुना सीट की नुमाइंदगी कर रहे थे. लेकिन इस लोकसभा चुनाव में हार गए. ये पहला मौका है जब 1957 के बाद सिंधिया परिवार का कोई शख्स संसद में नहीं है.

 

 

 

 

 

 

 

LIVE TV