जानिए आखिर क्यों टीम इंडिया भुवनेश्वर कुमार विश्व कप के 3 मैच से किया गया बाहर…

विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में रविवार को खेले गए अहम मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैच से बाहर हो गए।

 

मैच

 

बता दें की टीम इंडिया की पाकिस्तान पर जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चोट के चलते भुवनेश्वर अगले दो से तीन मैच नहीं खेल पाएंगे। भुवनेश्वर की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अगले मैचों गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।

 

जानिए 10 हजार रुपये से कम कीमत वाले ये बेस्ट स्मार्टफोन, कीमत कम के साथ , 4000mAh तक की बैटरी…

जहां भुवनेश्वर की चोट की गंभीरता का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि वह अपना तीसरा ओवर भी पूरा नहीं कर पाए और केवल 4 गेंद फेंककर मैदान से बाहर चले गए। उनकी जगह विजय शंकर को ओवर की 2 गेंद डालनी पड़ीं। बाद में सूचना आई कि भुवनेश्वर अब दोबारा मैच में गेदबाजी नहीं कर पाएंगे।

दरअसल टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर का बाहर हो जाना बड़ा झटका है, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अंगूठे में चोट लगने की वजह से बाहर हैं। विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में भुवनेश्वर जैसे अनुभवी गेंदबाज का दो-तीन मैचों के लिए बाहर होना भारत के लिए परेशानी का बात है।

LIVE TV