जानिए आखिर क्यों आती हैं हिचकी…

क्या अपने कभी सोचा हैं कि आपको अचानक हिचकी क्यों आती हैं। हमारे पूर्वज का मानना हैं कि हमें कोई याद करता हैं इसलिए हिचकी आती हैं। लेकिन देखा जाए तो रिसर्च में इसका पूरा खुलासा हुआ हैं।

 

बतादें कि वैज्ञानिक भी इस बात को लेकर चकित हैं। यूं तो हिचकी शांत करने के लिए कई तरह के नुस्खे आजमाए जाते हैं, जिसमें सबसे आसान नुस्खा है पानी पीकर हिचकी रोकना। लेकिन ये जानना जरूरी है कि इसके पीछे वजह क्या है।

SSC CGL का टीयर 1 का जारी हुआ रिजल्ट , जाने पेपर की कट ऑफ…

वहीं ज्यादातर हिचकी हल्की होती है जो कुछ मिनट ही रहती है। लेकिन कई बार हिचकी, किसी गंभीर बीमारी का भी संकेत देती है। खासकर तब जब हिचकी बंद होने का नाम ही ना ले और यह कई दिनों, महीनों तक आती रहे। हिचकी की वजह से खाना खाने में दिक्कत होती है, नींद में रुकावट आती है। हर साल अमेरिका में 4 हजार लोगों को हिचकी की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है। गिनिस वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में चार्ल्स ऑस्बर्न का नाम सबसे लंबी हिचकी आने के लिए दर्ज है। चार्ल्स ने 68 साल तक लगातार हिचकी ली थी।

दरअसल विशेषज्ञों के अनुसार हिचकी आने के उतने ही कारण हैं जितने इसे रोकने के नुस्खे। इसमें कोई शक नहीं कि हिचकी हर किसी को आती है और कभी भी आ सकती है लेकिन क्यों आती है इसका सटीक कारण पता नहीं चल पाया है। वैज्ञानिकों की मानें तो हिचकी हमारे शरीर में मौजूद डायफ्राम के सिकुड़ने से आती है। डायफ्राम एक मांसपेशी है (जो चेस्ट कैविटी को ऐब्डॉमिनल कैविटी से अलग करती है)।

 

LIVE TV