जानिए आखिर ओडिशा में कौन बनेगा BJP विधायक दल का नेता , अमित शाह करेंगे इसका एलान…

भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में ओडिशा में हुए लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया. विधानसभा में भाजपा अब विपक्ष की बड़ी पार्टी बन गई है.

अमित शाह

ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि पार्टी की ओर से विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जल्द ही इसका ऐलान कर सकते हैं. राज्य इकाई ने बैठक के बाद ये फैसला अमित शाह पर छोड़ दिया है.

घर में इस दिशा में रखी ‘झाड़ू’ आपको बना सकती है कंगाल

बतादें की यह निर्णय रविवार को भाजपा विधायक दल के नेता का चयन करने के लिए पार्टी विधायकों की आयोजित एक बैठक में लिया गया. बैठक में पार्टी की केंद्रीय पर्यवेक्षक सरोज पांडेय और केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान और प्रताप सारंगी भी उपस्थित थे. 16वीं ओडिशा विधानसभा का पहला सत्र मंगलवार को शुरू होगा.

जहां भाजपा के राज्य अध्यक्ष बसंत पांडा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का नाम तय हो चुका है और अमित शाह मंगलवार तक इसकी घोषणा कर देंगे. भाजपा विधायक विष्णु चरण सेठी ने कहा कि विधायक शाह द्वारा घोषित नाम को सर्वसम्मति से स्वीकार करेंगे.

वहीं गौरतलब है कि भाजपा ओडिशा विधानसभा में 23 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है. भाजपा ने विधानसभा के अलावा लोकसभा में भी शानदार प्रदर्शन किया. राज्य की कुल 21 लोकसभा सीटों में से भाजपा ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की.

दरअसल सत्ताधारी बीजू जनता दल-बीजद के विधायक दल की बैठक भी विधानसभा में रविवार को हुई. बीजद अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि वह राज्य के सभी मामलों पर चर्चा के लिए तैयार हैं. पटनायक ने कहा, “हम केंद्र सरकार से सहयोग की उम्मीद करते हैं और हम जनता को किए सभी वादे पूरे करेंगे.”

 

LIVE TV