
नई दिल्ली : दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन से तो आप भलीभांति परिचित होंगे। भारत में भी अमेजन के ग्लोबल और लोकल दोनों स्टोर से ऑनलाइन सामान खरीदा जा सकता है। वहीं अब अमेजन ने अपने साथ काम करने का मौका दिया है और खास बात यह है कि कंपनी खुद आपको 7 लाख रुपये देगी।

वहीं कंपनी अपनी डिलीवरी सेवा को और मजबूत बनाना चाहती है। इसके लिए अमेजन ने अपने कर्मचारियों के सामने एक प्रस्ताव रखा है और कहा है कि कर्मचारी नौकरी छोड़ दें और उसके साथ बिजनेस करें।
बता दें की कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि उसके साथ डिलीवरी बिजनेस करने वालों को वह आर्थिक रूप से मदद भी करेगी। अमेजन ने कहा है कि उसके साथ कारोबार के लिए जुड़ने वाले कर्मचारियों को 7 लाख रुपये तक की मदद करेगी और। इसके अलावा वह उन कर्मचारियों को तीन महीने का वेतन भी देगी।
जहां अमेजन ने कहा है कि यह ऑफर कंपनी में काम कर रहे फुल टाइम और पार्ट टाइम दोनों प्रकार के कर्मचारियों के लिए है। दरअसल कंपनी अमेजन प्राइम मेंबर की डिलीवरी टाइम को 2 दिन से घटाकर 3 दिन करने की तैयारी में है।
दरअसल अमेजन सामान की डिलीवरी के लिए पोस्ट ऑफिस, कुरियर और अन्य कंपनियों की मदद लेती है। कंपनी की प्लानिंग डिलीवरी के लिए पूरी तरह से खुद पर निर्भर होने की है। वहीं पिछले साल जून में अमेजन के ग्लोबल डिलिवरी सर्विसेज के वाइस प्रेजिडेंट जॉन फेल्टन ने कहा था कि कंपनी के पास 200 डिलिवरी बेस तैयार हो चुके हैं।