जानिए अब बहुत जल्द ही एयरपोर्ट पर भी मिलेगी कुल्हड़ वाली चाय…

कुल्हड़ वाली चाय का अलग ही अपना स्वाद होता हैं. बतादें कि कुल्हड़ वाली चाय पी कर लोगो के चहरे पर अलग ही मुस्कान आती हैं. देखा जाये तो पुराने लखनऊ में कुल्हड़ वाली चाय काफ़ी मशहूर हैं. वहीं देखा जाये तो कुल्हड़ कि वजह से लोगो को काफ़ी रोजगार भी मिले हैं.

खबरों के मुताबिक अब जल्द ही एयरपोर्ट पर आप कुल्हड़ वाली चाय का आनंद ले सकते हैं. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी पहल की है. इस बाबत गडकरी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को एक चिट्ठी लिखी है.

रिसर्च में हुआ खुलासा ! सबसे ज्यादा तनावग्रस्त हैं ट्रैफिक जाम की वजह से , कब मिलगा निजात…

गडकरी ने देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों, बस डिपो, हवाईअड्डों और मॉल में कुल्हड़ वाली चाय उपलब्ध कराने की वकालत की है. फिलहाल वाराणसी और रायबरेली स्टेशनों पर ही मिट्टी से बने कुल्हड़ में चाय दी जाती है. दरअसल गडकरी ने पीयूष गोयल को लिखी चिट्ठी में बस अड्डों, एयरपोर्ट और राज्य परिवहन उपक्रमों के साथ–साथ 100 रेलवे स्टेशनों पर कुल्हड़ का उपयोग करने का सुझाव दिया है.

गडकरी का मानना हैं कि  कुल्हड़ के इस्तेमाल के लिए मॉल को भी प्रोत्साहित करेंगे. उन्होंने कहा कि कुल्हड़ की मांग बढ़ने से स्थानीय कुम्हारों को रोजगार मिलेगा. साथ ही कागज और प्लास्टिक से बने गिलासों का इस्तेमाल बंद होने से पर्यावरण के लिए भी बेहतर रहेगा.

दरअसल  गडकरी ने कहा कि उन्होंने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) को कुल्हड़ की मांग बढ़ने पर इसके बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए जरूरी इक्विपमेंट मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं KVIC का कहना है कि पिछले साल कुल्हड़ बनाने के लिए 10,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (मिट्टी के बर्तन बनाने वाला चॉक या पहिया) बांटे गए थे और इस साल भी 25,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बांटने का लक्ष्य रखा गया है.

 

LIVE TV