
मुंबई : अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का आज निधन हो गया। वीरू देवगन के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर छाई हुई थी कि इसी बीच एक और बुरी खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार, रणदीप हुड्डा की दादी का निधन हो गया।

वह 97 साल की थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणदीप की दादी की तबीयत लंबे वक्त से खराब थी जिसके चलते वो अस्पताल में भर्ती थीं। दादी के निधन की जानकारी देते हुए रणदीप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। ट्विटर पर रणदीप ने कुछ फोटोज भी पोस्ट की हैं।
दरअसल रणदीप हुड्डा ने ट्विटर पर दादी के साथ अपनी चार फोटोज शेयर की हैं। रणदीप ने फोटोज के साथ कैप्शन लिखा है- महारी दादी चल बसी, 97 साल सदा प्यार हौसला आर हाँसी देती रही। भगवान उसकी आत्मा नै शांति दे।’ रणदीप ने इस कैप्शन को हिंदी के साथ साथ इंग्लिश में भी लिखा है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणदीप हुड्डा अपनी दादी के काफी क्लोज थे। जो चार फोटोज रणदीप ने शेयर की हैं। उनमें भी दोनों का खास रिश्ता नजर आ रहा है।
जानकारी के मुताबिक रणदीप हुड्डा इस साल संजय लीला भंसाली की फिल्म में नजर आ सकते हैं। हालांकि इस फिल्म का टाइटल अभी तक डिसाइड नहीं हुआ है। वहीं संजय लीला भंसाली की फिल्म के अलावा रणदीप कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के साथ फिल्म ‘लव आजकल 2’ में भी नजर आएंगे।