हरियाली तीज हिन्दू धर्म में इसका बड़ा महत्त्व हैं. वहीं सावन के महीने में तीज आता हैं. बतादें की हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रंगार करके झूला झूलती हैं.वहीं इस दिन शिव-पार्वती की पूजा करने से पति की आयु लंबी होती है. ऐसे में आइए जानते हैं.
आइये जानते हैं राशि के अनुसार शिव-पार्वती को क्या अर्पित करना चाहिए-
कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान ने साधी चुप्पी, जानें ऐसा क्यों
मेष राशि-
लेकिन इस राशि के जातकों को मां पार्वती को लाल चूड़ियां अर्पित करनी चाहिए.
वृषभ राशि-
जहां इस राशि के लोगों को मां पार्वती को चांदी के बिछुवे अर्पित करने चाहिए.
मिथुन राशि-
इस राशि के जातको को माता गौरी को हरे रंग की साड़ी अर्पित करनी चाहिेए.
कर्क राशि-
इस खास दिन इस राशि के लोगों को शिव-पार्वती को इत्र और सुगन्धित चीजें अर्पित करनी चाहिए.
सिंह राशि-
सिंह राशि के जातको को पार्वती मां को आलता अर्पित करने से लाभ होगा.
कन्या राशि-
कन्या राशि के लोगों को मां पार्वती को हरे रंग की चूड़ियां अर्पित करने से लाभ होगा.
तुला राशि-
तुला राशि के लोगों को देवी मां को चांदी की पायल अर्पित करनी चाहिेए.
वृश्चिक राशि-
हरितालिका तीज पर इस राशि के लोगों को मां पार्वती को लाल रंग की साड़ी अर्पित करनी चाहिेए.
धनु राशि-
इस राशि के जातकों को देवी मां को सिन्दूर अर्पित करना चाहिए.
मकर राशि-
इस राशि के जातक देवी मां को श्रृंगार की वस्तुएं भेंट करें. भेंट में आलता,सिन्दूर-बिंदी अर्पित कर सकते हैं.
कुंभ राशि-
इस राशि के जातक भगवान को इत्र और सुगंध अर्पित करें.
मीन राशि-
इस राशि के जातक हरितालिका तीज पर मां पार्वती को चांदी के बिछुवे अर्पित करें.