
मुंबई : भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव की फांसी को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. कुलभूषण को पाकिस्तान में जासूसी के कथित आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई है. राजनीति से लेकर बॉलीवुड ने भी कुलभूषण को सपोर्ट कर रहे हैं. अब कुलभूषण के सपोर्ट में राज्यसभा सदस्य और राइटर जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को चेतावनी दे दी है.
जावेद ने ट्विटर पर लिखा है कि ये पाकिस्तान के लिए ठीक नहीं है. अगर पाकिस्तान जाधव को हानि पहुंचाता है तो 65, 71 और करगिल से बड़ी गलती करेगा. जावेद अख्तर ने आगे लिखा कि मुझे उम्मीद है कि वे जानते हैं कि उनके लिए क्या अच्छा है.
भारत ने पाकिस्तान के साथ इस मसले पर कोई भी समझौता करने से मना कर दिया है. हर हाल में जाधव की वापसी चाहता है. और इसके लिए भारत ने पाकिस्तान से हर स्तर की वार्ता पर रोक लगा दी है। पाकिस्तान द्वारा कुलभूषण जाधव से भारतीय राजदूत ने भेंट की अपील को 14 बार खारिज कर दिया गया है.
भारत किसी भी तरह से पाकिस्तान मैरीटाइम सिक्योरिटी एजेंसी के प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी करने के लिए तैयार नहीं है. इस प्रतिनिधिमंडल द्वारा रविवार को भारत में चर्चा की जाएगी. लेकिन भारत ने चर्चा से इंकार किया है.
अब तक भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक 4 युद्ध हुए हैं. 1947 में विभाजन के समय दोनों देशों के बीच युद्ध हुआ. उसके बाद 1965, 1971 और 1999 में करगिल युद्ध हुआ.
Pak will make a more grievous mistake than 65,71 n Kargil if they harm Jhadav any which way . I hope they know what is good for them
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) April 14, 2017