फेड कप के लिए भारतीय टेनिस टीम का ऐलान, इनको मिली कमान

फेड कपनई दिल्ली। फेड कप एशिया/ओसेनिया जोन ग्रुप एक के लिए शनिवार को भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी गई है। अंकिता रैना, करामान कौन थांडी, प्रांजल यादलापल्ली और प्रथना थोमबारे की टीम सात से 10 फरवरी के बीच आर.के. खन्ना टेनिस स्टेडियम में होने वाले इस टूर्नामेंट में उतरेगी।

रुतुजा भोसले और जील देसाई को रिजर्व में रखा गया है।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने स्टीव स्मिथ

युगल मुकाबलों की विशेषज्ञ सानिया मिर्जा टीम का हिस्सा नहीं हैं। वह इस समय घुटने की चोट से जूझ रही हैं। इसी कारण वह आस्ट्रेलिया ओपन में हिस्सा नहीं लेंगी।

अंकिता भांबरी कोच और कप्तान की भूमिका में होंगी।

आस्ट्रेलिया ओपन : इस खास वजह के कारण खिताब बचाने नहीं उतरेंगी सेरेना

कुल आठ टीमें इस टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करेंगी। टीमों को दो पूल में विभाजित किया गया है। दोनों पूल के विजेता प्लेऑफ में खेलेंगे और इस मुकाबले से विश्व ग्रुप-2 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगे।

भारत के अलावा इस टीम में कजाकिस्तान, चीनी ताइपे, जापान, चीन, थाईलैंड, हांगकांग, दक्षिण कोरिया।

LIVE TV