जाकिर नाईक का पब्लिक रिलेशन अफसर गिरफ्तार

जाकिर नाईकमुंबई महाराष्ट्र एटीएस ने केरल पुलिस के साथ मिलकर एक साझा अभियान में नवी मुंबई से अर्शिद कुरैशी नामक शख्स को गिरफ्तार किया है। अर्शिद पर केरल से आईएसआईएस में भर्ती होने के इरादे से गायब तक़रीबन 19 युवकों में से कुछ को ईसाई धर्म से मुसलमान बनाने और उन्हें आतंकी संगठन इस्लामिक  स्टेट में शामिल होने के लिये प्रेरित करने का आरोप है। अर्शिद को अदालत ने 4 दिन तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। खास बात है कि अर्शिद कुरैशी विवादित इस्लामिक धर्मगुरु डॉ. जाकिर नाईक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन का पब्लिक रिलेशन अफसर है।

वो आईआरएफ में साल 2004 से काम करता है और 44 हजार रुपये महीना के करीब उसका वेतन है। एटीएस सूत्रों के मुताबिक केरल से गायब युवक और युवतियों में से एक परिवार की शिकायत पर उसे गिरफ्तार किया गया है। परिवार का आरोप है कि अर्शिद ने ही उनके बेटे और बेटियों को धर्मपरिवर्तन के लिये प्रेरित किया। बाद में सभी को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़ने के लिए उकसाया।

डॉ. जाकिर नाईक हाल ही में ढाका आतंकी हमले के बाद चर्चा में आये हैं। आरोप है कि ढाका के आतंकियों में से एक शख्स डॉ. जाकिर के विचारों से प्रभावित था। डॉ. जाकिर के खिलाफ राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी और मुंबई पुलिस जांच कर रही है। उमरा करने सऊदी अरब गए डॉ. जाकिर ने पिछले सप्ताह ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्काइप के जरिये अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया था। डॉ. जाकिर ने एक सवाल के जवाब में आतंकी इस्लामिक संगठन की भी निंदा की थी।

लेकिन अब उनके ही संगठन से जुड़े एक अफसर का आईएसआईएस से जुड़ने के लिए युवकों को बरगलाने का आरोप लगने से डॉ. जाकिर नाईक की मुसीबत भी बढ़ सकती है।

LIVE TV