जाकिर नाइक के एनजीओ पर सरकार ने लगाया पांच साल का बैन

जाकिर नाइक के एनजीओनई दिल्ली : मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाइक के एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर मोदी सरकार ने पांच साल का बैन लगा दिया है।

इसके पहले जाकिर नाइक के एनजीओ पर विदेश से चंदा लेने पर रोक लगाई गई थी। जाकिर की संस्था पर गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।

आधिकारिक सूत्रों की मानें तो जाकिर नाइक की संस्था को प्रतिबंधित करने से पहले तमाम गैरकानूनी गतिविधियों की जांच की गई है जिसके बाद संस्था के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियों से रोकधाम अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

बांग्लादेश में हुए आतंकी हमले के दौरान आतंकी ने जाकिर नाइक के भाषणों का हवाला दिया था।  इसी के बाद इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन घेरे में आ गई थी।

 

LIVE TV