जल्द लॉन्च होने वाला हैं Samsung Galaxy Note 20,जानें खासियत

सैमसंग नोट सीरीज के अगले फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी नोट 20 को लॉन्च करने वाली है। एक रिपोर्ट का दवा है कि यूजर्स को आने वाले दिनों में स्मार्टफोन में 4,000 एमएएच की बैटरी का सपोर्ट मिलेगा।लेकिन अभी तक कंपनी ने गैलेक्सी नोट 20 की लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की हैं।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अगामी गैलेक्सी नोट 20 के बेस वेरिएंट में 4,000 एमएएच की बैटरी देगी। हालांकि, इस स्मार्टफोन टॉप-एंड मॉडल में बेस वेरिएंट से भी बड़ी बैटरी दी जा सकती है। आपको बता दें कि इससे पहले गैलेक्सी नोट 10 में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई थी।

 

Samsung Galaxy Note 20 की संभावित स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को गैलेक्सी नोट 20 स्मार्टफोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही कंपनी इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए लेटेस्ट प्रोसेसर और 6 जीबी रैम का सपोर्ट दिया जा सकता है। हालांकि, अब तक अन्य फीचर्स की जानकारी नहीं मिली है।
Samsung Galaxy Note 10
कंपनी ने गैलेक्सी नोट 10 सीरीज को पिछले साल लॉन्च किया था। फीचर्स की बात करें तो गैलेक्सी नोट 10 और नोट 10 प्लस दोनों फोन में हेडफोन जैक नहीं है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन में Wi-Fi,ब्लूटूथ 5, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और जीपीएस, ग्लोनास और गैलिलयो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दोनों फोन में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। दोनों फोन में सैमसंग डेक्स का सपोर्ट है। ऐसे में आप फोन को डेस्कटॉप से आसानी से कनेक्ट कर पाएंगे। गैलेक्सी नोट 10  और नोट 10 प्लस दोनों फोन में सैमसंग का Exynos 9825 प्रोसेसर है।

कैमरे की बात करें तो गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10 प्लस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का f/2.1 अपर्चर वाला टेलीफोटो लेंस, दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल है और तीसरा लेंस 16 मेगापिक्सल का है। वहीं रियर पैनल पर एक वीजीए सेंसर है जो कि डेफ्थ के लिए है। इसके अलावा कंपनी ने कैमरे में माइक जूम दिया है यानी आप वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान जूम करके भी वॉयस रिकॉर्ड कर पाएंगे। दोनों फोन में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ दोनों फोन एक नया वीडियो एडिटर एप मिलेगा जिसमें एस-पेन का भी सपोर्ट है।

 

LIVE TV