जल्द आ रहा है ट्वीटर का एक नया फीचर, जाने क्या होगा खास

ट्वीटर ने यूजर्स के लिए एक नया फिचर ला रहा है। जो की यूजर्य को अब वीडियो को देकना आसान हो जाएगा।  ट्वीटर पर यूट्यूब वीडियो देखने के लिए आपको यूट्यूब खोलने की जरूरत नही होगी। यह खबर आपके लिए है। कंपनी जल्द ही आपकी इस समस्या का समाधन करने वाली है। ट्वीटर के अधिकारी का कहना है की वह एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहे हैं। जिसके बाद यूट्यूब के वीडियो यूजर्स ट्वीटर पर ही आसानी से देख सकते है। यूट्यूब एप को खोलने की अब जरूरत नहीं पड़ेगी. और ना ही ट्वीटर एप से बाहर निकलना पड़ेगा।

ट्वीटर ने ट्वीट करके नए फीचर को लेकर कहा, ‘हम आज से आईओएस पर यूट्यूब वीडियो देखने की टेस्टिंग को शुरू कर दिया हैं। अब यूजर्स अपनी टाइमलाइन पर ही यूट्यूब के वीडियो देख लेंगे। उन्हें एप को बंद नहीं करना पड़ेगा।’

बता दें कि मौजूदा समय में जब आप ट्वीटर पर किसी यूट्यूब पर क्लिक करते हैं तो आपके फोन में पहले से इंस्टॉल यूट्यूब एप को खोलना पड़ता है और वहां वीडियो प्ले होता है, लेकिन नए अपडेट के बाद ऐसा नहीं करना पड़ेगा।

 ट्वीटर अब एक नए प्लेटफॉर्म पर काम कर रहा है जो कि TweetDeck का ही एक नया अवतार है। नए प्लेटफॉर्म के जरिए यूजर्स सभी लिस्ट अरेंज कर लेंगे और फीड अपने हिसाब से देख सकेंगे। नए प्लेटफॉर्म को लेकर ट्विटर ने फिलहाल कोई खास जानकारी नहीं पेश की है लेकिन उम्मीद है कि इस साल के अंत तक इसे लॉन्च किया जा सकता है। नए प्लेटफॉर्म की जानकारी द वर्ज को दिए एक इंटरव्यू में ट्वीटर के प्रोडक्ट कयोन बयपोर ने दिया है।

TweetDeck ट्वीटर का एक वैकल्पिक प्लेटफॉर्म बनने जा रहा है। जिसके जरिए एक साथ कई अकाउंट को चलाने और कई अकाउंट के फीड को एक साथ देखने का मौका मिलेगा है। ट्वीटडेक में कई ऐसे फीचर्स भी हैं जो ट्वीटर पर नहीं आया था।

LIVE TV