जय शाह के ACC का अध्यक्ष बनते ही भाजपा पर टूट पड़े राहुल गांधी, कहा- बीजेपी ऐसे आंकती है काबलियत!
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह को बीते दिन एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) का अध्यक्ष चुना गया है। वहीं जय शाह के अध्यक्ष चुने जाते ही कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा पर टूट पड़े। राहुल गांधी ने एसीसी का अध्यक्ष चुने जाने को लेकर भाजपा पर सवाल खड़े किए। राहुल ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की यही मेरिटोक्रेसी स्टाइल है।
दरअसल अमित शाह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के प्रमुख नजमुल हसन की जगह एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष होंगे। वहीं बता दें कि जय शाह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के प्रमुख नजमुल हसन की जगह एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष होंगे। जय शाह इस शीर्ष पद पर सबसे कम उम्र में ही पहुंचने वाले खेल प्रशासक हैं। आपको बता दें कि जय शाह को सालाना आम बैठक (एजीएम) में नया अध्यक्ष चुना गया।