जम्मू-कश्मीर: हब्लास नाम की फर्जी कंपनी लोगों को 700 करोड़ का चूना लगा कर हुई फरार !

रिपोर्ट – राही

जम्मू-कश्मीर: पुंछ जिले की मेंढर सब डिविजन में एक ठगी का मामला सामने आया है | मेंढर में चल रही हब्लास नाम की एक फर्जी कंपनी ने लोगों से 700 करोड़ रुपया लूटा है |

मिली जानकारी के अनुसार मेंढर कस्बे से स्थित ढक्की गावं में एक निजी ईमारत में हब्लास नाम की कंपनी खोली गई कंपनी का दावा था की यह शेयर मार्केट की तरह है और 20 दिन में आप का पैसा दोगुना हो जायेगा |

कंपनी के दावे पर भरोसा जताते हुए मेंढर के लोगों ने अपना पैसा जमा करवाया | जिस में 20,000 के करीब लोग पीड़ित हैं | लोगों ने अपनी मेहनत का कमाया हुआ सारा पैसा कंपनी को दे दिया और अब कंपनी के सभी सदस्य फरार हो गए |

आप को बता दें कि यह कंपनी कोई बाहर से नहीं आई थी | इसे चलाने वाला मेंढर का ही रहने वाला एक व्यक्ति था जो स्वस्थ्य विभाग के फार्मासिस्ट के पद पर तैनात था |

जिस का नाम तारिक महमूद पुत्र मोहम्मद अज़ीज़ निवासी छुंगा गावं मेंढर का रहने वाला था | तारिक के साथ इस के परिवार के सभी सदस्य व रिश्तेदार शामिल थे |

लोगों को जब कंपनी द्वारा दी गई तारीख पर पैसा नहीं मिला और वहां देखा गया की वो लोग फरार हैं तो एक दम से हडकंप मच गया और लोग मेंढर पुलिस के पास पहुंचे जहाँ उन्होंने मेंढर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया |

मेंढर पुलिस ने इस केस को क्राइम ब्रांच जम्मू को सोमपा और क्राइम ब्रांच की टीम ने जाँच करते हुए सब से पहले इस हब्लास कंपनी के मुख्य तारिक महमूद को गिरफ्तार किया |

 

वाणिज्य कर अधिकारी के घर छापा, मिली बेहिसाब संपत्ति !

 

तारिक की गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच की टीम मेंढर पहुंची जहाँ पर तारिक के ठिकानो पर छापेमारी की गई | जहाँ से तारिक के सारे दस्तावेज सहित उस के घर में जितना सामान था उसे कब्जे में लिया |

अब स्थानीय लोगों का कहना है कि आज हम मजबूर हैं | हम ठगी का शिकार हो गए हैं और हमारे बच्चे जो बाहर पढ़ाई करने गए थे उन की फीस हम नहीं दे पाए और वो वापस आ गए और ईद आने वाली है हमारे पास इतना पैसा नहीं है की हम अपने खरीददारी कर सके |

हम उच अधिकारीयों से मांग करते हैं कि इन लोगों के पूरे गिरोह को पकड़ा जाये और इन के खिलाफ कार्रवाई की जाये और सारा पैसा दिलवाया जाये |

 

LIVE TV