जम्मू-कश्मीर: ड्रोन के बाद अब पुंछ LOC पर दिखा पाकिस्तानी लड़ाकू विमान-अलर्ट जारी, सुरक्षाबल सतर्क

पाकिस्तान कभी अपनी हरकतों से बाज नजर नहीं आता रहा है। भारतीय सीमांत क्षेत्रों में पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने के बाद की घटना आज पूछ नियंत्रण रेखा पर पाकस्तानी जेट देखा गया है। नियंत्रण रेखा के पास जेट दिखने के बाद सेना ने सीमा सुरक्षा में तैनात सेना के जवानों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। सेना का यह पता लगाने में जुटी है कि वास्तव में यह किस तरह का जेट था।

सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना तड़के सुबह की है। सीमा पर तैनात जवानों ने जेट की आवाज के साथ आसमान में धुएं की एक श्रृंखला देखी जिसके बाद सेना के जवानों ने सतर्क होते हुए मोर्चा संभा लिया। यह जेट पाकिस्तानी दिख रहा था। इससे पहले की सेना इस कार्यवाई के खिलाफ कोई कदम उठाती जेट हवा में ओझल हो गया।

पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात को 9.10 बजे सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय सीमा के नजदीकआते देखा। इसके बाद तुरंत जवानों ने ड्रोन पर गोलियां भी बरसाई। इस घटना के तुरंत बाद सीमा के आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चला दिया गया है। रविवार सुबह भी बीएसएफ के जवानों की ओर से सीमा के आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया था।

सीमा प्रहरियों ने 20 नवंबर को भी सांबा सेक्टर में भी दो बार ड्रोन को सीमा के नजदीक उड़ते देखा था। गत 20 जून को बीएसएफ के जवानों ने हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तान से हथियार लेकर आ रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था जो भारतीय सीमा के पास नजर रख रहा था। पाकिस्तान आये दिन सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ करवाने की साजिश रच रहा है लेकिन हर बार भारतीय सेना के सतर्क जवान पाकिस्तान की इस नापाक हरकत को विफल करते आ रहे हैं।

पाकिस्तान पहले से ही जम्मू-कश्मीर की भगौलिक परिस्थितियों का फायदा उठाने की फिराक में रहा है। पाकिस्तान की नजर जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे से नजदीकी एवं हाईवे तक चोरी छिपे पहुंचने में मदद करने वाले दरियाई नालों पर रहती है।

LIVE TV