जम्मू कश्मीर के अंनतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बाच मुठभेड़ जारी, ऑपरेशन के दौरान एके-47 राइफल हुई बरामद

शानिवार(17-10-2020) जम्मू-कश्मीर के अंमतनाग में सुरक्षाबलों को बड़ा कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आंतकी को मार कर इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया है। आपको बता दें, न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, खुफिया एजेंसी से सूचना मिली कि अनंतनाग के लारनु इलाके में आतंकी छिपे हैं।

जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह से घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। खुद को चारो तरफ से घिरा देखकर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया। वहीं घटना स्थल से सुरक्षाबलों ने एक एके-47 राइफल भी बरामद की है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

LIVE TV