बस्ता छोड़ विद्यार्थियों ने उठाए पत्थर, रैली में लहराया पाकिस्तानी झंडा, सेना से हिंसक झड़प

जम्मू एवं कश्मीरश्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर के हंदवाड़ा में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 से अधिक विद्यार्थी घायल हो गए। विद्यार्थियों और सुरक्षा बलों के बीच यह हिंसक झड़प विद्यालय की इमारत पर पाकिस्तानी ध्वज लहराने के बाद शुरू हुई।

जम्मू एवं कश्मीर का मामला

पुलिस ने बताया कि हंदवाड़ा डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने पाकिस्तानी झंडा लहराने के बाद बाजार चौराहे तक रैली निकाली।

पुलिस ने विद्यार्थियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।

पुलिस ने बताया, “विद्यार्थियों को जब हंदवाड़ा में रैली निकालने से रोका गया, तो उन्होंने जमकर पत्थरबाजी शुरू कर दी।”

सुरक्षा बलों के साथ झड़प में सात छात्राओं सहित 25 के करीब विद्यार्थियों के घायल होने की खबर है।

एक छात्रा के सिर में चोट लगी है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बीते दो दिनों से विद्यार्थियों और सुरक्षा बलों के बीच चल रही झड़प को देखते हुए शनिवार को सोपोर डिग्री कॉलेज और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पठन-पाठन स्थगित कर दिया गया।

LIVE TV