जमीन के मुआवजे को लेकर प्रशासन के खिलाफ किसानों का फूटा गुस्सा

REPORT-ANSHUL

बदायूंः बदायूं जिले में किसानों का गुस्सा आवास विकास के खिलाफ आज खुलकर सामने आ गया आवास विकास के फेज थ्री के लिए की जा रही भूमि अधिग्रहण के बदले वर्तमान रेट से मुआवजे की मांग को लेकर किसान पहले भी आंदोलन करते रहे हैं।

उनका कहना है कि उनका मामला कोर्ट में चल रहा है आज किसानों की 87 एकड़ जमीन पर प्रशासन ने आवास विकास को कब्जा दिलवा दिया है इसका किसानों ने जमकर विरोध किया किसानों के विरोध को देखते हुए मौके पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात रहा

बदायूं में आवास विकास के फेज थ्री के लिए आवास विकास परिषद द्वारा ग्राम नगला सरकी के किसानों की भूमि अधिग्रहण की जा रही है जिस पर किसानों का आरोप है कि जिले के आवास विकास परिषद ने सन 1980 में भूमि अधिग्रहण किया था लेकिन अब कब्जा कर रहे हैं जबकि जमीन का मूल सन 1982 के हिसाब से दे रहे हैं हम किसानों को आज के हिसाब से मूल्य मिलना चाहिए।

नहीं तो कब्जा नहीं करने देंगे कोर्ट में हमारा पिटिशन चल रहा है जिसकी तारीख पड़ी हुई है हमें पूरा मुआवजा भी नहीं मिला है किसानों का कहना है कि करीब 17 लोगों का मामला कोर्ट में विचाराधीन है और लगभग 45 लोग और हैं जो इस से प्रभावित है।किसानों का कहना है कि जब हमने इस पर विरोध किया तो पुलिस ने लाठी चला दी और कई किसानों को गिरफ्तार भी कर लिया।

वहीं पूरे मामले पर एडीएम प्रशासन रामनिवास शर्मा का कहना है कि आवास विकास की लगभग 87 एकड़ जमीन नगला सरगी गांव पर है जिसमें आवास विकास ने किसानों को पैसा भी दे दिया है किसान हाई कोर्ट भी गए थे।

भारत में लांच होने वाली हैं अमेरिका की इलेक्‍ट्रिक बाइक , जाने इसकी कीमत…

लेकिन उनका मुकदमा खारिज हो गया यह काफी दिनों से चल रहा था और गांव के लोग या अनाधिकृत रूप से खेती कर रहे थे जो गलत था आवास विकास के सचिव का एक पत्र आया था जिसमें कब्जा दिलाने की मांग की गई थी उसी के अनुपालन में यह कब्जा आवास विकास को दिलवाया गया है।वहीं किसानों की गिरफ्तारी पर एडीएम का कहना है कि जो लोग खुराफात कर रहे थे बस उन्हें पकड़ा गया है बल प्रयोग नही किया गया है।

LIVE TV