जब देश में सब ठप पड़ा था उस वक्त मुकेश अंबानी कमा रहे हैं हर घंटे 90 करोड़ रुपये
देश में कोरोना महामारी के कहर के चलते लोगों के धंधे में मंदी आ गई है वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लगातार 9 साल से टॉप पर है 6,58,400 करोड़ों रुपए की निजी संपत्ति के साथ देश और दुनिया के टॉप 5 धनकुबेर में इकलौते भारतीय हैं।
Hurun India Rich list में देश के ऐसे आदमी शामिल हैं जिनकी संपत्ति 31 अगस्त 2020 तक 100 करोड़ से अधिक थी वैसे देखने की बात यह है कि इस बार इस सूची में 828 भारतीय जगह बना पाए हैं लंदन में रहने वाले हिंदू और ब्रदर को 1,43, 700 करोड़ करोड़ की संपत्ति के साथ तीसरे और गौतम आदिल और उनका परिवार चौथे स्थान पर है।
IIFL Wealth Hurun India Rich List 2020 के आए आंकड़ों के मुताबिक भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स में मुकेश अंबानी ने उस वक्त हर घंटे 90 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है जब देश कोरोना महामारी से बचाव के लिए अपने घर ने बैठा था। इस साल ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 9 साल में अंबानी की निजी संपत्ति 2,77,700 करो रपए से बढ़कर 6,58,400 करोड़ रुपये हो गई । मुकेश अंबानी ने उस समय अपने बिजनेस को इतनी तेजी से बढ़ाया जब पूरा देश कोरोना महामारी की कहर में डूबा हुआ है जिसकी वजह से सारी कंपनियों की हालत एकदम बेकार हो गई है। अंबानी ने हाल ही में 20 अरब डॉलर की पूंजी जुटा कर रिलायंस को कर्ज मुक्त कर लिया है।