जब गुड़िया के पेट में चढ़ा प्लास्टर , फिर जिकरा के चहेरे पर आई मुस्कान…

छोटे बच्चे इतने मासूम होते हैं कि इनकी छोटी सी छोटी बाते हो या खिलौना बड़ा ही प्यारा लगता हैं। वहीं देखा जाये तो ऐसे ही एक छोटी बाची की खबर सामने आई हैं कि लोग सुनकर  खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. और उसे देखने के दूर दूर से लोग जा रहे हैं।

 

 

 

खबरों के मुताबिक जिकरा और उसकी गुड़िया एक बार फिर दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में दिल को छू जाने वाली तस्वीर मिली है। डॉक्टरों ने गुड़िया के पेट तक पक्का प्लास्टर चढ़ा दिया है और उसके बाद 11 माह की जिकरा को भी। डिलाइट सिनेमा के पास रहने वाली जिकरा पिछले 15 दिन से अस्पताल में भर्ती है। सोमवार सुबह जब डॉक्टरों की टीम ने वार्ड में दौरा किया तो स्थिति में काफी सुधार मिलने के बाद ये फैसला लिया।

पुलिस ने किया सराहनीय काम, बेसहारा का बनी सहारा

वहीं टीम ने अभी प्लास्टर चढ़ाना शुरू ही करना था कि तभी अचानक से जूनियर डॉक्टर ने गुड़िया की ओर इशारा किया। डॉक्टर मुस्कराए और उन्होंने पहले गुड़िया को और बाद में जिकरा को प्लास्टर चढ़ाने का आदेश दिया। वहां मौजूद हर कोई मुस्करा रहा था। प्लास्टर चढ़ाने के बाद नर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ, डॉक्टर और रेजीडेंट के अलावा अन्य मरीज भी जिकरा और उसकी गुड़िया परी के साथ सेल्फी लेते नजर आए।

दरअसल इस बारे में डॉक्टरों का कहना हैं कि  जिकरा की तबियत पहले से काफी बेहतर है। पहले उन्हें लग रहा था कि तीन-चार दिन अस्पताल में रोकना पड़ेगा लेकिन सोमवार को बच्ची में काफी मूवमेंट देखने को मिला। इसके बाद डॉक्टरों ने अपनी योजना में बदलाव किया और उसे पक्का प्लास्टर चढ़ा दिया है। एक दो दिन में उसकी छुट्टी भी कर दी जाएगी। फिर दो सप्ताह बाद वापस अस्पताल में प्लास्टर कटवाने के लिए बुलाया जाएगा।

लेकिन अस्पताल के आर्था ब्लॉक के 16 नंबर बिस्तर पर जिकरा अपनी गुड़िया परी के साथ लेटी हुई है। दोनों के पैरों से लेकर पेट तक पक्का प्लास्टर चढ़ा हुआ है। शाम को उसके माता पिता ने जिकरा को नई ड्रेस भी पहनाई है। सिर पर हेयरबैंड और हाथ में ब्रॉसलेट के साथ जिकरा ने अपनी गुड़िया के साथ दूध भी पिया है।

LIVE TV