जब अगोमानी इलाके में हिंसा के हालात का जायजा लेने पहुंचे राज्यपाल, लिपटकर रोने लगे पीड़ित

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को चुनाव के बाद हुई हिंसा के हालात का जायजा लेने और प्रभावित लोगों से मिलने के लिए असम के अगोमानी इलाके पहुंचे। जहां पीड़ित उन्हें देख लिपटकर रोने लगे। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पीड़ितो से मुलाकात के बाद हर संभव मदद करने का भरोसा जताया।

Image

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी की गई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक बुजुर्ग राज्यपाल से लिपटकर रो रहा है। वहीं जगदीप उन्हें सांत्वना देते दिख रहे हैं। बता दें कि इससे एक दिन पहले गुरुवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ हिंसा के हालात का जायजा लेने और प्रभावित लोगों से मिलने के लिए कूच बिहार के सीतल कूची पहुंचे थे। यहां उन्हें काले झंडे दिखाए गए वहीं दिनहाटा में ‘वापस जाओ’ के नारे लगाए गए।

गौरतलब है कि राज्य में विधानसभा चुनावों के दौरान सीतलकूची में केन्द्रीय बलों की गोलीबारी में चार ग्रामीणों की मौत हो गई थी। राज्यपाल के इस दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके बीच लंबा जवाबी युद्ध हुआ। मुख्यमंत्री ने बुधवार को चिट्ठी लिखकर दावा किया कि यह तय परंपरा का उल्लंघन है क्योंकि यह राज्य सरकार के साथ सलाह किए बगैर हो रहा है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि राज्यपाल मंत्रिपरिषद को नजरअंदाज कर रहे हैं और सीधे-सीधे राज्य के अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं जोकि संविधान का उल्लंघन है।

LIVE TV