जन्मदिन पर रानी मुखर्जी ने अपने फैंस को दिया तोहफा

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी का आज जन्मदिन है। अपने 43वें जन्मदिन के मौके पर रानी ने अपने फैंस को खास तोहफा दिया। रानी ने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है। रानी की फिल्म का नाम । मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे’ (MrsChatterjeeVsNorway)है। इस फिल्म के डायरेक्टर आशिमा छिब्बर हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। फिल्म क्रिकेटर तरण आदर्श ने ट्वीट किया, ‘रानी मुखर्जी की अगली फिल्म…टाइटल मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे। डायरेक्टर आशिमा छिब्बर। स्टूडियो और मनीष आडवाणी, मधू, भोजवानी, निखिल आडवाणी मिलकर प्रडूस करेंगे।’ गौर करने वाली बात ये है कि बॉलीवुड सितारों को पहले आम लोग सिर्फ फिल्मों में देखते थे। लेकिन सोशल मीडिया के आ जाने से सितारों की जिंदगी की हर पल की खबरें दर्शकों तक पहुँच जाती है। स्टार्स भी अपने फैंस के साथ तस्वीरें और विडिओ साझा करना पसंद करते हैं।

रानी मुखर्जी ने रविवार को जन्मदिन के मौके पर अपने प्रशंसकों से रूबरू हुई। वैसे तो रानी सोशल मीडिया से दूर रहती हैं। लेकिन अपने जन्मदिन पर वे यशराज फिल्म के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल के जारिए प्रशंसकों से बात करेंगी। इस बारे में मुखर्जी कहती, ‘चूंकि में सोशल मीडिया पर नहीं हूँ और मैं अपने प्रशंसकों के साथ समय बिताना चाहती हूं क्योंकि वो सालों से मेरे लिए बड़े सपोर्ट सिस्टम की तरह रहे हैं। ऐसे में वार्षिक सोशल मीडिया इंटरैक्शन के जारिए मैं उनसे जुड़ूँगी।’ अभिनेत्री ने अपने जन्मदिन से पहले अपने फैंस को ये खास तोहफा देने की घोषणा कर दी है। जिसे लेकर उनके चाहने वाले काफी उत्साहित हैं। उनके काम की बात करें तो रानी जल्द फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में नजर आएंगी।

LIVE TV