छोटे मोदी ने किया कमाल, पीएम मोदी की ताकत पूरी दुनिया को दिखार्इ, देखें…

छोटे मोदीछोटे मोदी जी और बड़े मोदी जी के नाम से एक वीडियो इस समय यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहाा है। इस वीडियो में छोटे मोदी (अनुमान 12 का लड़का) पीएम नरेन्‍द्र मोदी जी का बखान कर रहा है। वह अपनी कविता में मोदी जी के बारे में जो कहता है उसे सुनकर सभी पार्टी के नेताओं के कान से खून निकल सकता है। यह लड़का मोदी का सच्‍चा फैन है और मोदी जी की उपलब्‍धियों को अपनी उंगली पर गिना रहा है।

मोदी जी के इसने कुछ ही मिनटों में 30 कारनामें बता दिए और दुनिया को दिखा दिया कि मोदी का क्‍या हैं। उनकी ताकत को इस लड़के ने दुनिया को बता दिया कि मोदी जैसा कोई नहीं। यही नहीं न दूजा कोई है और न कोई होगा।

 

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=YdxkMP57mtU]

LIVE TV