अजीत जोगी बनाएंगे नई पार्टी, लोगों से मांगे सुझाव

छत्तीसगढ़रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने सोमवार को यहां पूरे प्रदेश से पहुंचे समर्थकों के बीच नई क्षेत्रीय पार्टी की आधिकारिक घोषणा की और पार्टी के नाम के लिए लोगों से सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि कमान से निकला तीर वापस नहीं आता और तलवार का वार खाली नहीं जाता। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने मरवाही विधानसभा के ग्राम कोटमी में आयोजित एक रैली में अपनी क्षेत्रीय पार्टी बनाने की घोषणा की। मरवाही में उनका अपराह्न् तीन बजे तक बड़ी संख्या में लोग इंतजार करते रहे।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री हैं जोगी

जोगी ने रैली स्थल पर पहुंचने से पहले पेंड्रारोड के विश्राम गृह में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, “कमान से निकला तीर वापस नहीं आता और तलवार का वार खाली नहीं जाता। छत्तीसगढ़ के फैसले प्रदेश में होने चाहिए। दिल्ली में बैठे लोगों का निर्णय मंजूर नहीं है। प्रदेश की धरती अमीर है, जबकि यहां के लोग गरीब हैं। अब यह बर्दाश्त नहीं होगा। छत्तीसगढ़ का विकास यहां के गरीब और मजदूर करेंगे।”

मरवाही की रैली में मंच पर पूर्व मंत्री डी.पी. धृतलहरे, विधान मिश्रा और पूर्व विधायक परेश बागबाहरा मौजूद थे। जोगी का काफिला जब पेंड्रारोड विश्रामगृह से सभा स्थल के लिए निकला तो उनके साथ कोटा के विधायक व कांग्रेस विधायक दल की उपनेता रेणु जोगी, मरवाही के विधायक अमित जोगी, बिल्हा के विधायक सियाराम कौशिक के अलावा चंद्रभान बारमते, धरमजीत सिंह, चैतराम साहू मौजूद थे।

कांग्रेस विधायकों को इस कार्यक्रम में शामिल होने से मना किया गया था। फिर भी राजेंद्र राय एवं सियाराम कौशिक पहुंचे। रैली में उपस्थित हजारों लोगों ने जोगी के नेतृत्व में बनने वाले नए दल और चुनाव चिन्ह पर अपने सुझाव दिए। बैठक में लिए गए निर्णयों को कोटमी घोषणा पत्र (संलग्न) के रूप में जारी किया गया।

LIVE TV