धर्मशाला टेस्ट : सीरीज जीतने की देहलीज़ पर पहुंची टीम इंडिया, जीत के लिए 87 रनों की जरूरत

टेस्ट मैचधर्मशाला। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खूबसूरत हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का तीसरा दिन सोमवार पूरी तरह से मेजबानों के नाम रहा। भारत ने पहले मुश्किल हालात से खुद को निकालते हुए 32 रनों की मामूली लेकिन अहम बढ़त ली। उसके बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर आस्ट्रेलिया को पूरे दो सत्र भी बल्लेबाजी नहीं करने दी और उसको दूसरी पारी में 137 रनों पर समेट दिया।

भारत को जीत के लिए 106 रनों का आसान सा लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक मेजबानों ने बिना कोई विकेट खोए 19 रन बना लिए हैं। मुरली विजय (नाबाद 6) और लोकेश राहुल (नाबाद 13) की सलामी जोड़ी क्रिज पर मौजूद है। वह इस मैच और श्रृंखला को जीतने से अभी जीत से 87 रन दूर है।

भारत ने आस्ट्रेलिया के पहली पारी के 300 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में 332 रन बनाए थे।

दूसरे दिन का अंत छह विकेट के नुकसान पर 248 रनों के साथ करने वाली भारतीय टीम पर एक समय आस्ट्रेलिया के स्कोर की बराबरी का संकट नजर आ रहा था। आस्ट्रेलिया की कोशिश तीसरे दिन भारत के चार विकेट जल्दी लेकर उसे बैकफुट पर धकलेने की थी, लेकिन रविवार के नाबाद बल्लेबाद रवींद्र जडेजा (67) और रिद्धिमान साहा (31) ने सातवें विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी कर आस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया और भारत को जरूरी बढ़त दिलाई।

हालांकि बढ़त दिलाने के बाद यह साझेदारी ज्यादा टिकी नहीं और 317 के कुल स्कोर पर पैट कमिंस ने जडेजा को बोल्ड कर इसे तोड़ा। जडेजा ने 95 गेंदों का सामना किया और चार छक्के के साथ इतने की चौके लगाए।

इस साझेदारी के टूटने के बाद भारतीय टीम को ऑल आउट होने में ज्यादा समय नहीं लगा। जडेजा के जाने के एक रन बाद भुवनेश्वर कुमार बिना खाता खोले लौट लिए। इसी स्कोर पर कमिंस ने साहा को पवेलियन भेजा। कुलदीप यादव ने एक चौके की मदद से सात रन बनाए। उनके रूप में भारत ने अपना आखिरी विकेट खोया। उमेश यादव दो रन पर नाबाद लौटे।

भारतीय पारी में जडेजा के अलावा लोकेश राहुल (60) और चेतेश्वर पुजारा (57) ने अर्धशतक लगाए। कार्यवाहक कप्तान अंजिक्य रहाणे ने 46 रनों का योगदान दिया।

आस्ट्रेलिया के लिए नाथन लॉयन ने पांच विकेट लिए। लॉयन भारत में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनके भारत में अब 64 विकेट हो गए हैं। उनके आगे श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं। उनके नाम 105 विकेट दर्ज हैं। कमिंस को तीन सफलता मिलीं। जोश हाजलेवुड और स्टीव ओ कीफ को एक-एक विकेट मिला।

बल्लेबाजों के बाद आस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया को परेशान किया। चायकाल तक उसने 92 रनों पर ही अपने पांच विकेट खो दिए थे। डेविड वार्नर (6), मैट रेनशॉ (8), स्टीवन स्मिथ (17), पीटर हैंड्सकॉम्ब (18) और शॉन मार्श (1) पवेलियन लौैट गए थे।

दूसरे छोर पर ग्लैन मैक्सवेल (45) खड़े हुए थे। आस्ट्रेलियो को उनसे बहुत उम्मीदें थीं लेकिन तीसरे सत्र में मैक्सवेल के रूप में आस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट खोया। वह रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए।

इसके बाद भी आस्ट्रेलिया के विकेट गिरने का सिलसिला रूका नहीं। पूरी टीम 137 रनों पर ही ढेर हो गई। आस्ट्रेलिया ने तीसरे सत्र में 45 रन ही जोड़े। मैथ्यू वेड 25 रन पर नाबाद लौटे।

भारत की तरफ से उमेश यादव, अश्विन और जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार को एक विकेट मिला।

आस्ट्रेलिया ने अपने कप्तान स्मिथ के 111 रनों और वेड की 57 रनों की पारी के दम पर 300 रन बनाए थे।

LIVE TV