चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

चैम्पियंस ट्रॉफीनई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अखिल भारतीय चयन समिति की बैठक में सोमवार को जून महीने से इंग्लैंड में आयोजित चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा की।

भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट में मौजूदा चैंपियंस की हैसियत से हिस्सा लेगी।

यह भी पढ़े :-बीसीसीआई ने धोनी को विश्व का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बताया

बात दें भारत ने साल 2013 में इंग्लैंड में आयोजित टूर्नामेंट के बीते संस्करण में यह खिताब जीता थी। उस समय महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और विकेटकीपर दोनों थे।

पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 25 अप्रैल की तारीख तय की थी। लेकिन बीसीसीआई और आईसीसी के बीच एक हुए विवाद के चलते भारतीय टीम की घोषणा कुछ देर से की गई।

यह भी पढ़े :-हैदराबाद के साथ चमकी धवन की किस्मत

इस बार बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को शामिल किया है।

इसके अलावा, भारत के 15 सदस्यी दल में युवराज सिंह और रविचंद्रन अश्विन को भी मौका दिया गया है।

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केदार जाधव, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), युवराज सिंह, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी।

LIVE TV