चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ फॉर्म : माइक हेसन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के डायरेक्टर माइक हेसन का कहना है कि, आइपीएल  (IPL) 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली ने बेहतर प्रर्दशन दिखाया। माइक ने कहा, विराट कोहली को पूरी दुनिया ने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में देखा।

आपको बता दे कि,  शनिवार को खेले गए मैच के दौरान सीएसके टीम (CSK) नेआरसीबी (RCB) के लिए 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 132/8 का स्कोर ही बना सकी और 37 रन से मैच हार गई।वहीं हेसन खुशी को ज़ाहिर करते हुए लिखा, “आखिर में कुछ साझेदारियां हुई लेकिन हमने विराट को उसके सर्वश्रेष्ठ फॉर्म मे देखा, ये शानदार पारी थी।

इससे सेट बल्लेबाज के महत्व का पता चलता है, हमने हमेशा से ही शीर्ष चार बल्लेबाजों के आखिरी पांच ओवरों में बल्लेबाजी करने की बात की है।इससे पता चलता है कि विराट किस क्लास का खिलाड़ी है। उसके पास बहुत क्लास है।”

LIVE TV