जरा संभाल के, मोदी का ये नया फैसला सीधे भेजेगा जेल

चेक से पेमेंटनई दिल्ली। नोटबंदी से पैदा हो रही कैश की दिक्कत को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से 50 दिनों की मोहलत मांगी थी। इसी संबंध में नोटबंदी से परेशान व्यापारी भी भाजपा का साथ छोड़ने को तैयार हैं। बता दें पिछले कई सालों से व्यापारी वोटबैंक भाजपा के ही खाते में गिरता रहा है। व्यापारियों की समस्या को देखते हुए अब चेक से पेमेंट में भी सख्त क़ानून बनाने की बात चल रही है। दरअसल व्यापारियों ने अपील की है कि चेक से पेमेंट लेने में सबसे ज्यादा डर उसके बाउंस होने का होता है। इसकी वजह से बैक में पैसों के लिए काफी भागदौड़ करनी पड़ती है।

चेक से पेमेंट

ख़बरों के मुताबिक़ केंद्र सरकार चेक बाउंस होने पर होने वाली सजा को सख्त करने के लिए कानून में बदलाव कर सकती है। उम्मीद यह भी है कि चेक बाउंस होने पर अब पहले से सख्त सजा हो सकती है।

हाल ही में व्यापारियों के संघ ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की थी। व्यापारियों ने उन्हें अपनी शिकायतें बताईं कि वह चेक के जरिए भुगतान लेने में इसलिए भी हिचक रहे हैं, क्योंकि अगर चेक बाउंस होता है तो उन्हें काफी भागदौड़ करनी पड़ती है। साथ ही चेक बाउंस होने पर जो मौजूदा कानून है वह भी पर्याप्त नहीं हैं।

व्यापारी संघ ने अपील की है कि सरकार को इस स्थिति को बेहतर करने के लिए नियमों में बदलाव करने चाहिए, जिससे की नोटबंदी के बाद व्यापार को बेहतर चलाया जा सके।

नोटबंदी की मियाद 30 दिसंबर को खत्म होगी और इसमें अब महज कुछ दिन बचे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि व्यापारी बड़ी संख्या में भुगतान के लिए चेक का इस्तेमाल करेंगे, लेकिन इसके लिए वह सरकार से और भी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

सरकार के सामने जो सुझाव रखा गया है, वह यह कि व्यापारियों को चेक बाउंस के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लिहाजा वह चाहते हैं कि अगर किसी का चेक बाउंस होता है, तो उसे एक महीने के भीतर जेल जाना पड़े।

फिलहाल अभी तक साफ नहीं हुआ है कि सरकार इस सुझाव पर तैयार है या नहीं। लेकिन ख़बरों की माने तो केंद्र सरकार चेक बाउंस होने पर सख्त सजा का प्रावधान करने जा रही है।

इस मामले में यह भी खबर है कि इससे इससे संबंधित विधेयक इसी बजट सत्र में पेश किया जा सकता है। इसलिए चेक से भुगतान करने वालों जरा संभाल कर चेक काटिएगा, नहीं तो आपको चेक बाउंस होने की स्थिति में जेल की हवा खानी पड़ सकती है।

LIVE TV