चूहा और छछूंदर आपको देते हैं शुभ और अशुभ का संकेत, जानें कैसे

कई ऐसे जानवर है जो हमारे घर में बिन बुलाए मेहमानों की तरह आते हैं। जिसमें चूहे आम है। लेकिन अगर छछूंदर दिखे तो इसके संकेत अलग होते हैं। वास्‍तु शास्‍त्र और शकुन शास्‍त्र की माने तो चूहे, छछूंदर जैसे जानवरों का घर में आना शुभ-अशुभ संकेत देता है। आइये जानते हैं इन शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में…

घर में काले चूहों की संख्या बढ़ जाना

शकुन शास्‍त्र के अनुसार अगर किसी घर में काले चूहों की संख्या अचानक बढ़ जाये तो मान लें कि घर में किसी रोग या शत्रु से परेशानी होने वाली है। वहीं, घर में चूहों का अधिक होना घर से सुख-शांति धीरे-धीरे खत्म होने लगती है। वहीं, घर के जिन कोनों में चूहों का बिल होता है वहां नकारात्मक शक्ति निवास करती है।

छछूंदर का घर में आना

शकुन शास्‍त्र के अनुसार, छछूंदर किसी व्यक्ति के चक्कर लगाता है तो इसका मतलब यह है कि भविष्य में उस व्यक्ति को कोई लाभ मिलने की संभावना है। शकुन शास्‍त्र के अनुसार अगर छछूंदर घर में दिखाई दे तो समझ जाइये कि आपके घर से कोई बड़ा संकट टल गया।

LIVE TV