चुनाव से पहले राहुल को एक बड़ा झटका, इस दिग्गज कांग्रेस नेता ने की मोदी की जमकर तारीफ…

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे करीब आर हा है, उसी रफ्तार से विपक्षी दलों ने पीएम मोदी समेत पूरी भाजपा को अपने निशाने पर लेना शुरू कर दिया है, ऐसे में विपक्षी पार्टी के नेताओं द्वारा मोदी सरकार की तारीफ करना असंभव सा काम है।

हालांकि पूर्व यूपीए सरकार में केंद्रीय वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मोदी सरकार की तारीफ की है। पी चिदंबरम ने गंगा की सफाई को लेकर भाजपा सरकार की तारीफ की है। इसके अलावा भी उन्होंने कई मुद्दों पर मोदी सरकार की तारीफ की है।

लोकसभा चुनाव के ऐसे नाजुक समय में पी चिदंबरम के मुंह से पीएम मोदी और भाजपा सरकार की तारीफ किया जाना कांग्रेस को झटका पहुंचा सकती है। चिदंबरम ने भाजपा सरकार की गंगा नदी सफाई और नेशनल हाईवे प्रोग्राम को शुरू किया जाना वाकई काबिलेतारीफ कदम है। इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार द्वारा यूपीए के शासनकाल में शुरू की गई आधार स्कीम को आगे बढ़ाने पर उनकी तारीफ की है।

चिदंबरम ने ‘अनडॉन्टेड : सेविंग द आइडिया ऑफ इंडिया’ किताब के रिलीज के मौके पर यह बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि वह भाजपा सरकार से काफी नाराज हैं, क्योंकि इसने नोटबंदी करके देश को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है।

इसके अलावी जीएसटी लागू करना भी भाजपा सरकार का गलत फैसला था। इसके बाद चिदंबरम ने कहा ‘मुझे लगता है कि पिछली सरकार की तुलना में इस सरकार ने एक दिन में ज्यादा नेशनल हाईवे बनाया है। उम्मीद है अगली सरकार और भी ज्यादा नेशनल हाईवे बनाएगी। नेशनल हाईवे प्रोग्राम वास्तव में एक अच्छा प्रोग्राम है’।

इसके अलावा भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई जन-धन योजना भी एक अच्छी पहल है। पी चिदंबरम ने कहा कि ‘मैं उनकी तारीफ करता हूं। हमने 35 करोड़ खाते खोले थे लेकिन इसके बाद भी उन्होंने 35 करोड़ खाते और खोले’।

फरवरी-मार्च है सरकारी नौकरियों का महीना, देखें किस विभाग में जगह खाली

इसके अलावा भाजपा द्वारा यूपीए के शासनकाल मे शूरू की गई आधार स्कीम को भाजपा सरकार द्वारा बढ़ाया जाना भी काबिलेतारीफ कदम है। इसके अलावा मोदी सरकार द्वारा गंगा नदी की सफाई को लेकर किए गए प्रयासों की भी तारीफ चिदंबरम ने की है।

LIVE TV