चुनाव प्रचार से लेकर आंदोलन तक, सब कुछ अर्थी पर करते हैं यह बाबा

यूपी की 7 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में राजनीतिक दलों के साथ ही अर्थी बाबा भी प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। गोरखपुर के राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा उपचुनाव में देवरिया की सदर सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वही जब अर्थी पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे तो सभी उनको देखकर हैरान रह गये। अर्थी बाबा को नामांकन भरना हो, चुनाव प्रचार करना हो या आंदोलन करना हो वह सब कुछ अर्थी पर ही करते हैं। उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह भी हांडी है।

अर्थी बाबा अभी तक 11 बार चुनाव लड़ चुके हैं। अर्थी बाबा जब कलेक्टर दफ्तर पहुंचे तो वह खुद अर्थी पर थे और समर्थक राम नाम सत्य है का नारा लगा रहे थे। उनका यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। अर्थी बाबा पर जमीनी स्तर पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। वह 2008 में एमबीए कर चुके हैं और बैंकाक में मिली मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी को उन्होंने छोड़ दिया था। वह 2009 में गोरखपुर में तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने लखनऊ में राजनाथ सिंह और वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ भी पर्चा दाखिल किया था।

LIVE TV