चुनाव आयोग दोपहर 1:30 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस, होगी मतगणना के रुझानों पर अहम बात?

बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में चल रहे है चुनावों के दौरान चुनाव आयोग (Election Commission) ने बड़ा अहम फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग दोपहर 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। अशंका जताई जा रही है कि पत्रकारों से बातचीत के दैरान मतगणना से जुड़े रुझानों पर बात हो सकती है। बताया जा रहा है कि चुनाव आयुक्त सुदीप जैन, चंद्रभूषण कुमार और आशीष कुंद्रा मीडिया को ब्रीफ करेंगे। सूत्रों के हवाले से आयोग ने बताया कि बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अलावा झारखंड की 2, गुजरात की और हरियाणा व छत्तीसगढ़ की 1-1 सीटों के लिए मतगणना की प्रक्रिया जारी है।


चुनाव आयोग ने यह भी बताया कि बिहार की 423 विधानसभा सीटों पर NDA का 132 सीटों पर कब्जा है। वहीं RJD महागठबंधन के साथ 103 सीटों के आस-पास चल रही है। इन सीटों में से अन्य दलों के पास 7 सीटें है वहीं BJP के खाते में कुल 70 सीटें हैं। यदि इन रुझानों की बात करें तो इसमें सबसे आगे भाजपा ही चल रही है। बता दें कि तीन चरणों में होने वाले बिहार के विधानसभा चुनावों की मतगणना सुबह 8:00 बजे से हो रही है।

LIVE TV