चुनावी मैदान : कल होने वाले मतदान की तैयारियां हुई तेज, केंद्रों तक पहुंचाई जा रही ईवीएम मशीन…

नई दिल्ली : तीन चरणों पर पूरे हुए मतदान के बाद देश की 56 फीसदी लोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुका है। अब चौथे चरण के लिए सोमवार को यानी कल मतदान होना है। प्रचार थमने के बाद नेता डोर टू डोर कैंपेन में लगे हैं।

 

evm mashince

 

बता दें की टीएमसी ने जाधवपुर से भाजपा उम्मीदवार अनुपम हाजरा के लिए रेस्लर खली के प्रचार करने पर चुनाव आयोग से शिकायत की। टीएमसी ने कहा कि खली के पास अमेरिका की नागरिकता है। एक विदेशी को प्रचार की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए।

 

जानें योगर्ट परफिट और क्रंच पुडिंग बनाने का आसान तरीका

 

लेकिन 29 अप्रैल को होने वाले मतदान की तैयारियां तेज, छिंदवाड़ा में ईवीएम और वीवीपैट को केंद्रों पर ले जाते मतदानकर्मी। -यूपी के झांसी में मतदान को लेकर तैयारियां।  लुधियाना से एक बर्गर बेचने वाला निर्दलीय चुनाव लड़ रहा है। उम्मीदवार ने कहा कि अगर मैं जीत गया तो शिक्षा माफिया से निपटूंगा और गरीबों को अच्छी शिक्षा मुहैया करवाउंगा।

वहीं भाजपा सांसद राजवीर सिंह ने महोबा में कहा, कांग्रेस कह रही है कि शौचालय की बात कर रहे हैं, बड़ा छोटा दिमाग है। राहुल जी अगर तुम्हारी दादी और तुम्हारी अम्मा खेत में लोटा लेके गई होती तो मालूम पड़ जाता। (27 अप्रैल का बयान)  लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर से भाजपा उम्मीदवार अभिनेता सनी देओल सोमवार को अपना नामांकन करेंगे।

जहां इस मौके पर सनी देओल के साथ भाई बॉबी देओल और उनके पिता धर्मेंद्र भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले रविवार को वह रैली करेंगे।  -भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह बिहार और उत्तर प्रदेश में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बिहार के सीतामढ़ी और छपरा में सुबह 11 बजे और दोपहर 12:30 बजे वह रैली करेंगे।

लेकिन इसके बाद उत्तर प्रदेश के बाराबंकी और लखनऊ में शाम चार बजे और छह बजे वह सभाएं करेंगे। -यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पश्चिम चंपारण, मधुबनी, शिवहर और महाराजगंज में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

 

दरसअल रविवार को प्रियंका गांधी लखीमपुर और मोहम्मदी में रोड शो करेंगी। कांग्रेस प्रत्याशी जितिन प्रसाद के समर्थन में प्रियंका का रोड शो होगा। जतिन प्रसाद धौरहरा से कांग्रेस प्रत्याशी हैं।

 

जहां लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में प्रचार का शोर शनिवार को थम गया। नौ राज्यों की 71 सीटों पर 945 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला सोमवार को होने वाले मतदान में होगा।

जहां इस चरण में महाराष्ट्र की 17, यूपी व राजस्थान की 13-13, पश्चिम बंगाल की 8, मध्यप्रदेश की 6, बिहार की 5 और झारखंड की 3 सीटों पर मतदान होगा। इसके अलावा जम्मू कश्मीर की अनंतनाग सीट के लिए दूसरे चरण की वोटिंग भी होगी।

वहीं इस चरण में कुल 12.79 करोड़ मतदाता हैं।  इनमें 7.49 करोड़ पुरुष, 6.06 करोड़ महिलाएं  और 4,126 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। ये सभी कुल 1,40,849 पोलिंग बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

 

LIVE TV