चीन से तनाव के बीच लेह जाएंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह औऱ सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह औऱ सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे शुक्रवार को एलएसी और लेह का दौरा करेंगे। वह पूर्वी लद्दाख की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए वहां जाएंगे। आपको बता दें कि यह दौरा इसलिए और अधिक महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह उस दौरान हो सकता है जब गलवान में चीन के साथ गतिरोध देखने को मिल रहा है।

गौरलतब है कि मंगलवार को भारत और ची के बीच कॉर्प्स कमांडर स्तर की बातचीत का तीसरा दौर 12 घंटे तक चला। यह रात 11 बजे समाप्त हुई। वहीं एएनआई के अनुसार इस दौरान भारत ने चीन से फिंगर 4 से फिंगर 8 तत्काल पीछे हटने को कहा।

आपको बता दें कि चीन की सेना ने पूर्वी लद्दाख सेक्टर में एलएसी पर 20 हजार से ज्यादा सैनिकों की तैनाती की है। वहीं भारत इनमें से 10 से 12 हजार सैनिकों की गतिविधियों पर नजर रख रहा है।

LIVE TV