चीन को सबक सिखाने के लिए भारत का एक और बड़ा कदम, रद्द हुआ टेंडर फिर से होगा जारी

चीन को आर्थिक मोर्चे पर सबक सिखाने के लिए भारत पूरी तरह से लामबंद है। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने 44 नए वंदे भारत ट्रेन सेट रेक के टेंडर को रद्द कर दिया है। इसके बाद अगले हफ्ते नया टेंडर जारी किया जाएगा। इस तरह टेंडर रद्द करने और नया टेंडर जारी करने के पीछे का कारण मेक इन इंडिया को प्राथमिकता से लाना बताया जा रहा है। वहीं इसी के साथ नए टेंडर में नियमों का बदलाव भी होगा।

इस तरह टेंडर रद्द करने के पीछे का कारण मेक इन इंडिया को गति प्रदान करना और चीन की कंपनियों को बाहर का रास्ता दिखाना है। इस प्रक्रिया में अब मेक इन इंडिया को ध्यान में रखते हुए अगला टेंडर जारी किया जाएगा। इस नए टेंडर के दौरान यह भी ध्यान रखा जाएगा कि ऐसे नियम इसमें शामिल हों जिससे चाहकर भी चाइनीज कंपनी बिड न कर पाए। यह नियम वंदे भारत एक्सप्रेस के 44 नए ट्रेन सेटों को बनाने के टेंडर पर ही लागू रहेंगे। आपको बता दें कि रद्द किये गये टेंडर में भी सिर्फ एक ही विदेशी कंपनी ने बिड किया था जो की चीन की थी।

इन कारणों से विदेशी कंपनियों ने नहीं दिखाई थी दिलचस्पी
गौरतलब है कि पूर्व में भी रेलवे को उम्मीद थी कि टेंडर में कई विदेशी कंपनियां दिलचस्पी दिखाएंगी। इसी के चलते ग्लोबल टेंडर निकाला गया था। लेकिन टेंडर में बचत की कम गुंजाइश के चलते ही सिर्फ एक कंपनी ने इसमें दिलचस्पी दिखाई। चीन की कंपनी सीआरआरसी ने इसमें बिड किया। हालांकि अब मेक इन इंडिया को बल देने के लिए सरकार की ओर से यह बड़ा कदम उठाया जा रहा है।

LIVE TV